Chrome Update: क्रोम लेकर आ रहा है एक नया फीचर, अपने आप डिलीट होगा ये साइट
Chrome Update: इंटरनेट ने लोगो की जिंदगी बदल दी है।वही ब्राउज़र भी एक इंटरनेट का ही हिस्सा है। ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करके आप ढूंढ सकते है। गूगल क्रोम का इस्तेमाल करोड़ो लोग करते है। इसका इस्तेमाल कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते है। कंपनी क्रोम के लिए नए नए अपडेट्स लेकर आती रहती है। जो उनके काफी काम आते रहते है। वही आपको बता दे , गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी है।गूगल क्रोम में एक नया फीचर आने वाला है जिसकी मदद से आप जो वेबसाइट को दी गई परमिशन को अपने आप हटा देगा।यूज़र्स के लिए ये फीचर काफी अच्छा साबित होगा।आइए जानते क्या आया है नया फीचर ....
यूज़र्स के लिए होंगे ये फायदे
अगर आप क्रोम का इस्तेमाल करते है तो ये अपडेट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ये अपडेट नाम से ही पता चल रहा है की जैसे आप बहुत लम्बे से जिस वेबसाइट को इस्तेमाल नहीं कर रहे गूगल क्रोम अपने आप उस साइट को क्रोम से हटा देगा। जिन साइट्स पर अपने नोटिफिकेशन भी लगा रखी होगी उस साइट को भी क्रोम हटा देगा।
कब आएगा ये फीचर
वही आपको बता दे, ये अभी टेस्टिंग फेज में है। लेकिन जुलाई में 128 आने वाले अपडेट में शामिल कर लिया जाएगा। डेस्कटॉप पर ये फीचर पहले से ही मौजूद है।वही अब इसके ऐप के मोबाइल वर्जन में भी लाया जाएगा। इसके अलावा, गूगल क्रोम का एक और नया फीचर भी लेकर आ रहा है।