Circle to Search Feature: अब डेस्कटॉप पर सिर्फ फोटो खींचकर उसके बारें में जान सकते है सबकुछ
Circle to Search Feature: गूगल ने कुछ समय पहले ही सर्कल टू सर्च फीचर को रोलआउट किया है। इस फीचर की मदद से यूज़र किसी भी फोटो पर गोला बनाकर उसके बारें में डिटेल्स सर्च कर सकता है।शुरुआत में इस फीचर को सिर्फ कुछ चुनिंदा प्रीमियम डिवाइस के लिए शुरू किया गया था। लेकिन अब आपको बताते है की इस फीचर को आप डेस्कटॉप यूज़र के लिए उपलब्ध हो सकता है। इसके बाद डेस्कटॉप यूज़र CromaOS और क्रोम ब्राउज़र पर इस फीचर को यूज़र कर सकते है।
इन चैनल्स पर है उपलब्ध
Circle to Feature फिलहाल के लिए ChromeOS 127 बीटा और Chrome 128 बीटा तक सिमित है। वहीं आपको बता दे , जल्द इसके रेगुलर वर्जन के भी आने की उम्मीद है। इसके अलावा विंडो और मैक में ये फीचर Search With Goggle lens के नाम से लेबल है। वहीं क्रोम पर Drag To Search के लेबल के नाम से है।
ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
क्रोम 128 बीटा में यूज़र को ओवरफ्लो मेनू से Search with Goggle stand सेलेक्ट करना होगा।फिर इसके बाद वो इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं इसके अलावा आप्शन को साइड पेनल में भी पिन किया जा सकता है। वहीं अब अगर Chrome OS की बात करे तो यूज़र को एड्रेस बार में जाकर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है। वहीं कंपनी ने बताया की यूज़र वीडियो देखते हुए लाइवस्ट्रीम में जाकर या वेब पेज पर कोई भी इमेज सर्च कर सकते है। गूगल लेंस टेब पर उसका जवाब देगा।