Cooler Offer: इत्तु सी जगह में फिट हो जाएगा ये Cooler, कीमत बस इतनी....
Summer Best Cooler: मार्केट में कई तरह के Air Coolers उपलब्ध हैं। आप बाजार से AC की तरह दीवार पर लगाने वाले Air Cooler को भी खरीद सकते हैं। बाजार में Symphony Cloud Personal Cooler भी उपलब्ध है। इसे आप सस्ते में ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।कंपनी ने Symphony Cloud को लेकर दावा किया था कि ये दुनिया का पहला कूलर है जिसे दीवार पर एसी की तरह लगाया जा सकता है। यानी ये दिखने में बिल्कुल एसी की तरह दिखता है। इस वजह से इसे पहली बार देखने पर लोग कंफ्यूज भी हो जाते हैं।Symphony Cloud Personal Cooler एसी की तरह महंगा नहीं है। इस वजह से आप इसे बजट सेगमेंट में खरीद सकते हैं और दीवार पर टांग सकते हैं। यहां पर आपको इस कूलर की खासियत और इसकी कीमत के बारे में बता रहे है।
Symphony Cloud Personal Cooler की कीमत
Symphony Cloud Personal Cooler को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Croma पर लिस्ट किया गया है। Amazon पर इस एयर कूलर को 14,699 रुपये में लिस्ट किया गया है जबकि Croma पर इसे 9,491 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Symphony Cloud Personal Cooler की खासियत
Symphony Cloud Personal Cooler में 15 लीटर की कैपिसिटी वाला वॉटर टैंक अलार्म दिया गया है। इसका कवरेज एरिया 57 क्यूबिक मीटर का है। कंपनी का कहना है रूम के डोर और विंडो को क्रॉस वेंटिलेशन और इफैक्टिव कूलिंग के लिए खुली रखें।इसमें Electronic Humidity Control भी दिया गया है। इसमें 4-स्पीड कूलिंग फैन ऑटोमैटिकली होरिजेंटल और वर्टिकल स्विंग के साथ दिया गया है। इससे आपका रूम ठंडा रहता है। इसमें Empty Water Tank Alarm भी दिया गया है जिससे कूलर में कम पानी होने पर अलार्म बजेगा। इससे मोटर को नुकसान नहीं पहुंचेगा।