Cyber Attack: अगर आप अमेज़न से कर रहे है शॉपिंग तो हो जाएं सतर्क , ठगी का रहे है तगड़े फ्रॉड
Cyber Attack: अमेज़न की साइट पर हमेशा से ही प्राइम डे सेल रहता है। जिसका इंतज़ार लोगो को बेसब्री से रहता है। इस सेल में कई सारे यूज़र्स को दमदार डिस्काउंट और तगड़े ऑफर्स मिल रहे है।वहीं आपको बता दे, प्राइम डे सेल को लेकर कई कंपनी ने लोगो को सावधान रहने के लिए बोला है। साइबर क्रिमिनल अमेज़न सेल के दौरान यूज़र्स को अपना शिकार उनसे ठगी करते है। वहीं इसके लिए साइबर ठगी फेक वेबसाइट को लेकर फ्रॉड कर रहे है। आइए जाने कैसे पहचाने फ्रॉड रोकने के लिए
इस तरह साइबर ठग बनाते है शिकार
वहीं आपको बता दे, साइबर ठग अमॉज़न सेल में फिशिंग अटैक करते है। इनमे उन् लोगो को तगड़े डिस्काउंट और ऑफर का लालच देकर शिकार बनाते है। इसी के साथ सबसे पहले ये लोग सोशल मीडिया पर फेक अमेज़न साइट से आपको ऑफर वाले मैसेज सेंड करते है और जैसे ही आप उस सस्ते ऑफर को देखते है तो तुरंत उस लिंक पर क्लिक कर लेते है। और लिंक पर क्लिक करते ही आपका निजी जानकारी उस फ्रॉड के पास पाउच जाती है। और जिससे आपका फ़ोन हैक हो जाता है।
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय इस बात का रखें ध्यान
आप बस अलर्ट रहकर ही इस साइबर अटैक से बच सकते है। अगर कोई आपको अमेज़न साइट से कोई लिंक भेजता है तो सबसे पहले आप उस लिंक के यूआरएल चेक करें। यूआरएल की शुरुआत http से शुरू होती है। अगर कोई फ्रॉड लिंक भेजता है तो उस लिंक में यूआरएल http से शुरू नहीं होगा। अपने अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड लगाए। एकाउंट्स की डिटेल्स किसी से न करें शेयर। और ईमेल पर आए लिंक को भी नहीं ओपन करें।