Cyber Attack: अगर ऐसे नंबर से आए फ़ोन तो तुरंत करे ब्लॉक ,वर्ना हो सकती है ठगी ...
Cyber Attack: दुसंचार विभाग ने समर्टफोने यूज़र को आने वाले कुछ नंबर्स से कर रहे है अलर्ट। दरअसल इन फ़ोन नंबर को इस्तेमाल कर स्कैमर्स यूज़र्स को ठगने की कोशिश करते है और परेशान करते है। ऐसे में यूज़र को अधिक सतर्क रहने के लिए अपील की है। विभाग की माने तो आपके पास ठगी डॉट कॉल के नाम से कॉल करके आपको डरने की कोशिश करते है कहते है की आपके फ़ोन में जो सिम चल रहा है उसको काटने की धमकी देने लगते है।आइए जानते है ....
स्कैमर्स ऐसे करते है ठगी
फ़ोन स्कैमर्स लोगो को फ़ोन कर कहते है की आपका नंबर गैर क़ानूनी जगह इस्तेमाल होते है।वहीं इसके बाद ठगी अपने आप को सीबीएआई होने का दावा करता है। डॉट ने विदेशी मूल के व्हाट्सप्प कॉल के बारे में सलाह कर जानकारी दी है। ये नंबर 92 से शुरू होता है। दूरसंचार मंत्रालय ने ऐसे कॉल्स को न उठाने और न ही अपनी निजी जानकारी शेयर करने की सलाह दी है। ऐसे कॉल से दूर रहने की भी अपील की है।
ऐसे करे धोखाधड़ी कॉल की रिपोर्ट
अगर आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी होती है तो आप संचार साथी पोर्टल पर जाकर कंप्लेंट कर सकते है। वहीं इसके अलावा नागरिक संचार साथी पोर्टल की नो योर मोबाइल कनेक्शंस पर अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन की जाँच कर सकते है। इसके साथ ही आप उस नंबर को ब्लॉक कर सकते है। वहीं साइबर के हेल्पलाइन नंबर 1903 पर भी कंप्लेंट कर सकते है।