Cyber Attack: बिना ओटीपी दिए ही बैंक से उड़ रहे है पैसे, ठगी ने अपनाया नया तरीका
Cyber Attack: भारत में साइबर ठगी के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है।स्कैमर्स स्केम के नए नए पैतरे आजमा रहे है।एडवांस हो रही टेक्नोलॉजी का अब ठगी भी बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर रहे है। हाल ही में पुलिस ने एक ऐसी गैंग का पर्दाफाश किया है।जहा ठगी कुछ ही मिनटों के अंदर बैंक से सारे पैसे लूट ले जाते है। वहीं आपको बता दें, ये ठगी बिना आपके बैंक अकाउंट ,चेक बुक पर आपके साइन और बिना ओटीपी के ही बैंक से सारा पैसा लूट लेते है। आइए जानें कैसे बिना ओटीपी के ये ठगी पैसे ले जाते है।
इन राज्यों में कर चुके है साइबर ठगी
पुलिस के मुताबिक , ये साइबर ठगी गैंग क्लोनिंग चेक का इस्तेमाल करके अपराध को अंजाम देते है।ये ठगी कई राज्यों में अपराध को अंजाम दें चुके है। दिल्ली, हरियाणा, छत्तीसगढ़ के आलावा और भी कई राज्य है ये ठगी का अपराध कर चुके है। पुलिस ने बताया जो लोग गिरफ्तार हुए है उनमे से कुछ टेलीकॉम कंपनी से है और बैंक से जुड़े है। इस तरह से दोनों एक दूसरे का सहारा लेकर अपराध का अंजाम देते है।
ऐसे करते है ठगी
वहीं आपको बता दें, ये गैंग पहले कस्टमर की चेकबुक को बड़ी चालाकी से ठगी रहता है।ये चेकबुक को बैंक जानें जानें पहले ही बीच में उड़ा देते है।जब कस्टमर इसको लेकर शिकायत दर्ज करता था तो पुराने चेकबुक को कैंसिल कर नए चेकबुक जारी की जाती थी। इस तरह गैंग के पास पुरानी सारी डिटेल्स पहुंच जाती है। फिर गैंग एक केमिकल का इस्तेमाल कर चेकबुक का पुराना एड्रेस हटा कर नया एड्रेस प्रिंट कर देता है। इस तरह फ़र्ज़ी साइन कर पैसे निकल लेते है।