Advertisement

Cyber Fraud: इस तरह से हो रही है अब ये खतरनाक ठगी, बिजली विभाग ने दी चेतावनी

Cyber Fraud: स्कैमर्स अब ठगी के लिए नए नए तरीके अपना रहें है। ऐसे में अभी कुछ नया ठगी करने का तरीका सामने आया है। वहीं इसमें अपराधी लोगो के साथ बिजली चेकिंग के नाम पर ठगी कर रहें है।
Cyber Fraud: इस तरह से हो रही है अब ये खतरनाक ठगी, बिजली विभाग ने दी चेतावनी
Photo by:  Google

Cyber Fraud: जैसे जैसे डिजिटल स्मार्ट होता जा रहा है , वैसे वैसे ही ठगी भी काफी स्मार्ट होते जा रहें है।  स्कैमर्स अब ठगी के लिए नए नए तरीके अपना रहें है। ऐसे में अभी कुछ नया ठगी करने का तरीका सामने आया है। वहीं इसमें अपराधी लोगो के साथ बिजली चेकिंग के नाम पर ठगी कर रहें है। ये अपराधी आपके बिजली विभाग के तौर पर चेकिंग करने आते है , और फिर इसके बाद आपको डरा धमका कर आपसे ठगी कर लेते है , आइए जानते है कैसे करें इनसे बचाव....... 

इस तरह करते है ठगी अपराध (Cyber Fraud)

वहीं आपकी जानकरी के लिए बता दें, अपराधी आपके घर बिजली चेकिंग के बहाने आपके घर में एंटर करते है।इसके बाद वो आपसे कहते है की आप मीटर राइडिंग काफी कम बता रही है , फिर आपको धमकी देते हुए कहेगे की आपके  मीटर में छेड़छाड़ हुई है।  इसके बाद वह डराने के लिए कहते है की अब पुलिस को बुलाकर आपके ऊपर 420 मामले का मुकदमा लगया जाएगा। जिससे कई बार लोग डर जाते है।वहीं डराने के बाद अपराधी लोगो से पैसे की डिमांड करते है।  वह लोगो को रिश्वत देने को कहते है।  50 हजार से 1 लाख तक की डिमांड करते है।  ऐसे में कई लोग डर के पैसे दे देते है और सकाम का शिकार बन जाते है। 

इस तरह से कर सकते है बचाव (Cyber Fraud)

  1. ऐसे ठगी से बचने के लिए आपको काफी सतर्क रहना पड़ेगा
  2. बिजली विभाग से आने वाले व्यक्ति पर जरा सा भी शक्क होने पर 112 पर डायल कर पुलिस को बुलाए।
  3. कभी भी बिजली विभाग वालो को पैसे देने की भूल न दें।
  4. आप सतर्क रह कर उन लोगो से उनकी आईडी की डिमांड कर सकते है।
  5. वहीं इसके बाद अगर आपको उनपर शक है तो तुरंत बिजली विभाग मे पता करके उनके बारे में पूछे।
  6. स्कैम होने की सिचुएशन में आप तुरंत ही पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाएं।  
Advertisement

Related articles

Advertisement