Advertisement

Cyber Scam: भूलकर भी इस मैसेज पर न करें क्लिक , वर्ना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली ...

Cyber Scam: स्कैमर्स स्कैम करने के लिए नए नए तरीके अपनाते है।आईफोन यूज़र को आईमेसेज पर एक मैसेज भेजा जा रहा है।इसमें ये लिखा आ रहा है की गलत एड्रेस होने के कारण आपका पर्सनल डिलीवरी नहीं हो रहा है।
Cyber Scam: भूलकर भी इस मैसेज पर न करें क्लिक , वर्ना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली ...
Photo by:  Goggle

Cyber Scam: आज के ज़माने में टेक्नोलॉजी ने जितना पैर पसारा है उतना ही स्कैम के मामले में बढ़ोतरी होती जा रही है।स्मार्टफोन यूज़र के लिए स्कैम सरदर्दी बन चूका है। देश में रोजाना हजारो लोगो को ऑनलाइन स्कैम का शिकार बनाया जाता है।स्कैमर्स स्कैम करने के लिए नए नए तरीके अपनाते है।आईफोन यूज़र को आईमेसेज  पर एक मैसेज भेजा जा रहा है।इसमें ये लिखा आ रहा है की गलत एड्रेस होने के कारण आपका पर्सनल डिलीवरी नहीं हो रहा है। हाल ही में एक नया स्कैम आया है । ये स्कैम सबसे ज्यादा आईफोन यूज़र के साथ हो रहा है। आइए जानें देखें कैसे हो रहा है स्कैम ..

गलत लिंक पर न करें क्लिक 

वहीं आपको बता दें, जो स्कैम का मैसेज आता है उसमे आप ध्यान से देखने पर दिखेगा की इस मैसेज में इंडिया  पोस्ट की वेबसाइट यूआरएल गलत दिया गया है। ऐसे में इस मैसेज की कंप्लेंट करें और लिंक पर क्लिक करने की गलती न करें। वहीं इसके अलावा आप बैंक अकाउंट की जानकारी न दें ,और न ही पैसा भेजने की गलित करें। ऐसे मैसेज के आने पर तुरंत ब्लॉक करेंऔर इसकी शिकायत भी करें। 

ऑनलाइन जानकारी देने से बच्चे

किसी भी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचना चाहिए।  कई बार आप ऑनलाइन पर्चेसिंग के समय अपनी जानकारी दें देते है। फिर जिसके बाद ये स्कैमर्स आपको मैसेज करते है।  और फिर स्कैम के नए तरिके अपनाते है।   

Advertisement

Related articles

Advertisement