Disney Plus Hotstar: अब नेटफ्लिक्स के बाद हॉटस्टार ने भी शेयरिंग पासपोर्ट पर लगाई रोक
Disney Plus Hotstar: नेटफ्लिक्स की तरह डिज्नी प्लस हॉटस्टार भी शेयरिंग पासपोर्ट पर लगाएगा रोक।जिसका मतलब ये है की लोग अपने घर के बाहर किसी को भी पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को एक अर्निंग कॉल के दौरान डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सीईओ बॉब आयगर ने एलान किया है। इन नए नियमों से हॉटस्टार ने बंदिशों को बढ़ा दिया है। आइए जानते है क्या बने है नए रूल्स...
पासपोर्ट शेयरिंग पर की गयी सख्ती
पासपोर्ट शेयरिंग रोक लगाने के साथ - साथ डिज्नी हॉटस्टार ने अक्टूबर से डिज्नी हॉटस्टार प्लस , हुलु और जैसे सब्सक्रिप्शन कीमतों को बढ़ने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ सामान्य नए कंटेंट जैसे एबीपी लाइव न्यूज़ ,क्यूरेटेड प्लेलिस्ट के माध्यम से ज्यादा कीमत जोड़ने का प्लान कर रही है। उनका मानना है की ये नयी पेशकशें डिज्नी को हाई कीमतों को उचित ठहराने के लिए नए नियम लाई है।
कीमतें और पासवर्ड शेयरिंग
कीमतों में वृद्धि पासवर्ड शेयरिंग में रोक लगाने के लिए कदम डिज्नी प्लस के इस तिमाही में पहली बार लाभ आने के बाद उठाए गए है। डिज्नी इस लाभ को बनाए रखने के लिए पेड शेयरिंग और उच्च सब्सक्रिप्शन लागत के माध्यम से राजस्व प्रवाह को बढ़ाने के लिए ये किया गया है। वहीं आपको बता दें , नेटफ्लिक्स के बाद हॉटस्टार ने भी शेयरिंग पासवर्ड पर रोक लगा दी है। अब आप अपने किसी और व्यक्ति को पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे।