Advertisement

Diwali Offer: इस दिवाली अपने घर को इन सस्ती लाइट्स से जगमगाएं, कीमत सिर्फ इतनी

Diwali Offer: आजकल टेक्नोलॉजी को लेकर मार्किट में कई सारी लाइट्स आ गयी। जिससे आप अपने घर ,दफ्तरों को दिवाली की लाइट्स से जगमगा देते है। अलग अलग कंपनियों की स्मार्ट लाइट न सिर्फ बिजली बचती है बल्कि तरह तरह के कलर्स और मोड्स के साथ आती है।
Diwali Offer: इस दिवाली अपने घर को इन सस्ती लाइट्स से जगमगाएं, कीमत सिर्फ इतनी
Photo by:  Google

Diwali Offer: दिवाली का त्यौहार आने वाला है।लोग अपने घरो को सजाने के लिए ढेरों पैसे खर्च आते है।घरो में साफ़ -सफाई से लेकर चारों तरफ लाइट्स लगवाई जाती है। आजकल टेक्नोलॉजी को लेकर मार्किट में कई सारी लाइट्स आ गयी। जिससे आप अपने घर ,दफ्तरों को दिवाली की लाइट्स से जगमगा देते है। अलग अलग कंपनियों की स्मार्ट लाइट न सिर्फ बिजली बचती है बल्कि तरह तरह के कलर्स और मोड्स के साथ आती है।इस दिवाली बेहतरीन और कम कीमत वाली लाइट्स से दिवाली को बनाये शानदार। आइए जानते है इन स्मार्ट लाइट्स की क्या है कीमत ......

MI LED Smart Bulb (Diwali Offer)

आपके घर की सजावट में रंगो की रौनक लाने के लिए परफेक्ट है ये MI LED स्मार्ट बल्ब। इस बल्ब में १६ मिलियन रंग है और इस बल्क को आप MI Home App के जरिये कण्ट्रोल कर सकते है। इसकी कीमत लगभग 999 रूपये है।सिर्फ एक बल्ब लगाने से पूरा घर हो जाएगा जगमग , दूसरी लाइट्स लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत। कीमत कम होने की वजह से आप आसानी से इसे खरीद सकेंगे।

Philips Smart Wi -Fi LED Bulb (Diwali Offer)

Philips Smart Wi -Fi बल्ब वौइस् असिस्टेंट के साथ काम करता है। आप इसे Google Assistant  या Amazon  Alexa से कनेक्ट कर सकते है ऑपरेट। ये बल्ब है एनर्जी एफ्फिसिएंट है। इस बल्ब से नहीं पड़ेगी आपको किसी और बल्ब की जरूरत।  इसकी कीमत भी है बेहद कम। सिर्फ 950 रूपये में घर को बनाये क्लब। 

Wipro Garnet Smart light (Diwali Offer)

ये लाइट बहुरंगी रौशनी के साथ आती है Wipro Garnet लाइट। वहीं इस लाइट को इस्तेमाल हम Wipro Next Smart Home के जरिये नियंत्रित कर सकते है। इसकी कीमत भी है बेहद कम। सिर्फ 899 रूपये में ले आए इस जगमगति लाइट्स को। 

TP Link Smart Wi - Fi बल्ब (Diwali Offer)

TP Link Smart Wi - Fi बल्ब भी एक जबरदस्त विकल्प। इसे Kasa Smart App के जरिए ही कंट्रोल किया जा सकता है।  इसमें एक खासियत है जो और सारे बल्ब से हटकर है , इसमें आप वौइस् कमांड देकर भी ऑपरेट कर सकते है।  इसकी कीमत की बात करे तो ये सिर्फ 899 रूपये है। 

इस तरह इन लाइट्स से घर में कर सकते है सजावट (Diwali Offer)

  1. इन लाइट्स को आप अपने घर के मुख्य जगहों पर लगाए , जैसे की लिविंग रूम, बालकनी और पूजा स्थल। 
  2. स्मार्ट बल्ब को रंगो के हिसाब से सेट करें ताकि हर कोने कोने रंग बिरंगो में लाइट्स की रौशनी फैले
  3. इस लाइट्स को स्मार्ट ऐप के जरिये ऑपरेट करे, और अपने पसदीदा मोड्स को सेलेक्ट करें।
  4. इन स्मार्ट लाइट्स से आप अपने घर को इस दिवाली शानदार तरीको से सजावट कर सकते है। 


Advertisement

Related articles

Advertisement