Electronic Brush: अगर करते है इलेक्ट्रॉनिक ब्रश इस्तेमाल, जानें इसके क्या है फायदे और क्या है नुकसान
Electronic Brush: आज कल हर चीज के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है। चाहे वो किसी काम को लेकर हो या फिर अपने दातो की सफाई तक क्यों न करनी हो।इन सभी चीजों के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। वही टेक्नोलॉजी एडवांस होने के साथ साथ हमारे दांत साफ़ करने का तरीका भी बिल्कुल बदल गया है। लोग दाँतों की सफाई के लिए इलेक्ट्रॉनिक ब्रश का इस्तेमाल करने लगे है। लेकिन इस इलेक्ट्रॉनिक ब्रश की कीमत ज्यादा होने की वजह से लोग इसे कम खरीदते है।सबसे पहले ये जान लेते है की इलेक्ट्रॉनिक ब्रश कैसे काम करता है , आइए जानते है.......
इलेक्ट्रॉनिक ब्रश के फायदे (Electronic Brush)
वही आपको बता दे, नार्मल ब्रश को आप हाथो से आगे पीछे कर कर के दातो की सफाई करते है , वही इलेक्ट्रॉनिक ब्रश के लिए आपको इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती है। इसमें आपको दातो की सफाई के लिए बस इलेक्ट्रॉनिक ब्रश को अपने मुँह में रखना होता है और फिर इलेक्ट्रॉनिक ब्रश को ऑन कर देना होता है। ऑन करते ही खुद-ब-खुद दातो की सफाई कर देगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक ब्रश में टाइमर की भी सुविधा दी जाती है। जिसमे आप ये सेट कर सकते है की आपको कितनी देर तक आप इलेक्ट्रॉनिक ब्रश इस्तेमाल कर सके।
इलेक्ट्रॉनिक ब्रश करने के ये है नुक्सान (Electronic Brush)
इलेक्ट्रॉनिक ब्रश को आपको अपने हाथों से इधर उधर लेकर जाना नहीं पड़ता है। ये सामान्य ब्रश से एकदम अलग है और अगर हम समान्य ब्रश इस्तमाल करते है तो इससे आपके दातो के कोने कोने की सफाई हो जाती है।इलेक्ट्रॉनिक ब्रश कोनो कोनो में नहीं पहुंच पता जिससे दातो में गंदगी रह जाती है जिसकी वजह से कैविटी होने का खतरा बढ़ जाता है।और वही अगर इसकी कीमत की बात करें तो सामान्य ब्रश से काफी महंगा होता है। समान्य ब्रश की कीमत 50 से 100 के बीच में होती और वही इस ब्रश की कीमत 800 से 1000 रुपये की कीमत में आती है। इलेक्ट्रॉनिक ब्रश अगर पानी में गिरा तो एकदम से ख़राब हो सकता है।और अगर आप घूमने जा रहे है और उसका चार्जर घर भूल गए है तो आप इसको इस्तेमाल नहीं कर सकते है क्योकि इलेक्ट्रॉनिक ब्रश में चार्जर सिस्टम में जब तक चार्ज नहीं करते तब तक ये ब्रश काम नहीं करता है।ये डीएक्टिवेट भी हो जाता है अगर इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो पाता है।