Flipkart Minutes Service: फ्लिप्कार्ट की इस सर्विस से अब कुछ ही मिंटो में मंगवाए सामान
Flipkart Minutes Service: के डिजिटल दौर में लोग घर बैठें ही सामान का आर्डर कर लेते है। कई बार लोगो को आर्डर किए हुए सामान के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है।वहीं ग्रोसरी पर भी लोगो को कुछ घंटे का समय लग जाता है। लेकिन फ्लिपकार्ट ने एक नयी सर्विस शुरू की है। जिसका नाम है फ्लिपकार्ट मिन्ट्स। वहीं आपको बता दे , फिलहाल ये सेवा अभी सिर्फ बेंगलुरु में ही है। आइए जानते है
क्या है ये नयी सर्विस
फ्लिपकार्ट मिन्ट्स के जरिए अब आर्डर किया हुआ सामान कुछ ही मिंटो के अंदर आपके घर पहुंच जायेगा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर ग्रोसरी तक के आइटम्स अब फ्लिपकार्ट पर 8 से 16 मिनट के अंदर डिलीवरी कर देगी। इस प्लेटफार्म के बाजार में आने से कई वेबसाइट को कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि अभी इसकी शुरुआत सिर्फ बेंगलरू में हुई है। लेकिन जल्द ही इसकी सर्विस बाकी शहरो में भी शुरू होने वाली है।
कई प्रोडक्ट्स की होगी इंस्टेंट डिलीवरी
फ्लिपकार्ट की इस सर्विस से लोगो को काफी आसानी हो गई है। इस सर्विस की मदद से हजारो प्रोडक्ट्स की डिलीवरी 15 मिनट के अंदर डिलीवरी की जाएगी। वहीं इसके लिए करीब 100 डार्क स्टोर्स को भी ऑपरेट करेगी।
बाजारों में फ़ास्ट सर्विस की है मांग
भारत में फ्लिपकार्ट काफी समय से क्विक सर्विस को शरू करने की तैयारी कर रही है। अब ये सर्विस कंपनी के लिए कितनी फायदेमंद साबित होगी ये तो बाद में देखने को मिलेगा। वहीं आपको बता दे, कोविड महामारी के आने से ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही सर्विस से सामान खरीदने लगे है।