Advertisement

Fraud Alert: इस त्यौहार ठगी से रहें बचकर, वर्ना बैंक बैलेंस चुटकियों में हो जाएगा जीरो ....

Fraud Alert: इस दौरान आपको ध्यान देना होता है तो कही आप ठगी का शिकार न हो जाएं।इन ठगी से बचने के लिए आपको कुछ बाते माननी होगी जिससे आप ठगी और हैकर्स से बच सकेंगे।
Fraud Alert: इस त्यौहार ठगी से रहें बचकर, वर्ना बैंक बैलेंस चुटकियों में हो जाएगा जीरो ....
Photo by:  Goggle

Fraud Alert: त्यौहार का समय आते ही जालसाज के केस बढ़ने लगते है। अगस्त के महीनें में 15 अगस्त , रक्षा बंधन जैसे त्यौहार आने लगते है ,जिसको देख ऑनलाइन वाली शॉपिंग साइट बहुत से तगड़े ऑफर देने लगती है। लेकिन इस दौरान आपको ध्यान देना होता है तो कही आप ठगी का शिकार न हो जाएं।इन ठगी से बचने के लिए आपको कुछ बाते माननी होगी जिससे आप ठगी और हैकर्स से बच सकेंगे।आइए जानते है..... 

इन गलतियों से हो सकता है फ्रॉड 

इन त्यौहार में जहां 15 अगस्त पर तगड़ी सेल चलती है। वहीं ठगी भी टकटकी लगाएं बैठते है ठगने का, इसके लिए वे आपको कोई लुभावना ऑफर्स देकर जैसे ईमेल , कोई लिंक या व्हाट्सप्प मैसेज करके ठगी कर सकते है। ऐसे में आपको किसी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना है वर्ना हो सकते है आप ठगी का शिकार।  जालसाज कई तरह के और ठगने का काम करते हैं , इससे बचने के लिए आपको फेस्टिवल सीजन में अलर्ट रहने की जरूरत है। 

ठगी पार्सल कैंसिल करने का अपना रहे है तरीका 

कई ठगी पार्सल कैंसिल करने का अपना रहे है तरीका, इसलिए 15 अगस्त की सेल पर आपको बचने की है जरूरत।इसमें आपको पहले ये कहकर कॉल करते है की आपका कोई पार्सल आया है। लेकिन जब आप कहते है की आपने कोई पार्सल नहीं मंगवाया है तो उसको कैंसिल करने के लिए कहते है।  कैंसिल करने के लिए आपसे ओटीपी मांगते है। ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए की कभी आप ओटीपी सेंड न करे।  

जब भी कोई डील आए तो उसकी करे जांच 

वहीं आपको बता दे, जब भी आपके पास कोई अच्छी डील आए या फिर कोई अच्छा ऑफर दे , तो उसकी जांच अवश्य करे। दरअसल जालसाज फेक ऑफर भेजते है जैसे ही आप उस लिंक को ओपन करते है तो ठगी के पास उसका लिंक चला जाता है।  अगर आप त्यौहार के समय करना चाहते है शॉपिंग तो विश्वसनीय ऐप या फिर वेबसाइट से करें।  

Advertisement

Related articles

Advertisement