Gmail Account: सावधान! 20 सितंबर से आपका जीमेल अकाउंट हो जाएगा हमेशा के लिए बंद, जल्दी कर लें ये काम
Gmail Account: आज के ज़माने में जीमेल पर सभी अकाउंट बनाते है। कई लोग अपने जीमेल आईडी को एक्टिव रखते है तो कई लोग अपने जीमेल आईडी को ऐसे ही अकाउंट बना कर छोड़ देते है। वहीं गूगल ने इसके लिए एक एहम और कड़ा फैसला लिया है। दरअसल गूगल 20 सितंबर से उन लोगो के अकाउंट बंद करने जा रही है , जिन्होंने सालों से जीमेल अकाउंट को खोला तक नहीं है। जीमेल बस बना कर छोड़ दिया है। लेकिन आप कुछ ऐसे टिप्स को फॉलो करके इन सभी प्रोब्लेम्स का सलूशन निकाल सकते है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ...
जीमेल अकाउंट बंद होने का ये है कारण (Gmail Account)
वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें , गूगल अपने सर्वर स्पेस को खाली करने वाली है , ऐसे में जिन लोगो ने भी गूगल ड्राइव या जीमेल जैसी सर्विस यूज की है लेकिन फिलहाल आपने काफी समय से इसको एक्टिव नहीं किया है। तो गूगल ऐसे अकाउंट हो हमेशा के लिए बंद करने जा रही है। वहीं मुख्य कारण ये है जीमेल और गूगल ड्राइव के अकाउंट को बंद करने का , गूगल अब अपने जितने भी चालू अकाउंट में उनपर नजर रखना चाहता है। उन एकाउंट्स को अच्छी सुविधा देना चाहता है ।
गूगल के पास है ये अधिकार (Gmail Account)
गूगल ऐसे अकाउंट को बंद करेगा जो 2 साल से एक्टिव नहीं हुए है। या फिर उससे भी ज्यादा दिन से इस्तेमाल नहीं किया गया है। यदि आपने भी पिछले कई सालो से अपने जीमेल या गूगल ड्राइव के अकाउंट को नहीं चलाया है तो गूगल उसको हमेशा के लिए बंद कर देगा। गूगल के पास इतना तक अधिकार भी होता है की इनएक्टिव अकाउंट को डिलीट तक कर सकते है।
इन तरीको से बच सकता है आपका अकाउंट (Gmail Account)
- अगर आप भी अपना अकाउंट बचाना चाहते है तो अपने जीमेल में लॉगिन कर ले। या कोई ईमेल भेजे , या जमील अकाउंट को ओपन करके पढ़े।
- इसके बाद आप गूगल फोटो पर फोटो शेयर कर सकते है। गूगल फोटो में साइन इन करके फोटो अपलोड भी कर सकते है।
- वहीं इसके साथ ही आप अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करके यूट्यूब पर वियो देख सकते है। इससे भी आपका अकाउंट एक्टिव दर्ज हो जाएगा।
- गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करने से भी आपका अकाउंट एक्टिव हो सकता है। गूगल ड्राइव में लॉगिन करके इसमें कोई फाइल अपलोड या डाउनलोड कर सकते है।