Gmail Tips: जीमेल में इस ट्रिक से इन कामों को करें दोगुनी स्पीड में, जाने तरीका
Gmail Tips: अगर आप प्राइवेट जॉब करते है तो बिना जीमेल के आप कोई काम नहीं कर सकते है। गूगल के इस प्लेटफार्म का यूज ज्यादातर लोग केवल ईमेल भेजने के लिए ही करते है। लेकिन क्या आपको पता है की जीमेल पर कोई और भी ऐसी ट्रिक है , जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी प्रोडक्टिविटी के साथ बेहतर ईमेल फॉर्मेटिंग भी कर सकते है।आइए जानते है इस शानदार ट्रिक के बारे में ...
इस ट्रिक में मिलता है Multiple Inbox
वहीं आपको बता दे , अक्सर यूज़र को इस परेशानी से जूझना पड़ता है उनके पास कई सारे ईमेल आ जाते , जिनको मैनेज करने में मुश्किल होता है। इस परेशानी से बचने के लिए आप मल्टीप्ल इनबॉक्स बना सकते है। और वहीं अपने इमेल्स को आसानी से मैनेज कर सकते है।
इस ट्रिक में Custom Shortcut भी मिलता है
gmail पर फ़ास्ट काम करने के लिए आप कस्टम शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते है। इसकी मदद से यूजर khud के कीबोर्ड शॉर्टकट बना सकते है। इससे आप ईमेल को आर्काइव , डेलीट या फिर Mark As रीड भी कर सकते है।
Conversation View
वहीं अगर आप जीमेल के हर सब्जेक्ट के ईमेल को एक ही जगह देखना चाहते है तो इसके लिए आप कन्वर्सेशन व्यू का इस्तेमाल कर सकते है।इसकी मदद से यूजर को सही ईमेल ढूंढ़ने में आसानी होगी।
Goggle keep Integration
अगर कभी आपको नोट्स बनाने की जरूरत पड़ती है तो गूगल कीप के साथ इंटेग्रटे करके ईमेल में ही नोट्स बना सकते है। वहीं इससे आपको उस ईमेल के पॉइंट्स याद रखने में मदद मिलेगी।