Advertisement

Google Feature: इस फीचर से गूगल क्रोम की ये परेशानी होगी छूमंतर, जानें प्रोसेस

Google Feature: अगर आप इन चीजों से बहुत ज्यादा तंग आ चुके है तो और चाहते है इन एड्स से छुटकारा मिल जाएगा। इसी को देखते हुए हम आपको एक सीक्रेट फीचर के बारे में बताने जा रहे है।ये फीचर कोई और नहीं रीडर मोड फीचर है , जिसमे आपको इस परेशानी से निजात मिल सकता है।
Google Feature: इस फीचर से गूगल क्रोम की ये परेशानी होगी छूमंतर, जानें प्रोसेस
Photo by:  Google

Google Feature: आपने अक्सर देखा होगा की जब भी आप गूगल क्रोम पर कुछ देख रहे है तो एड्स आकर बहुत ज्यादा समय व्यतीत होता है।  इसकी वजह से आपके सारा मूड ख़राब हो जाता है। अगर आप इन चीजों से बहुत ज्यादा तंग आ चुके है तो और चाहते है इन एड्स से छुटकारा मिल जाएगा। इसी को देखते हुए हम आपको एक सीक्रेट फीचर के बारे में बताने जा रहे है।ये फीचर कोई और नहीं रीडर मोड फीचर है , जिसमे आपको इस परेशानी से निजात मिल सकता है।  इस फीचर में आपको किसी भी वेबसाइट में आपको एक साफ़ - सुथरे  और आसानी से पढ़ने वाले लेआउट में बदलने का विकल्प मिलता है। रीडर मोड फीचर में डिस्टर्ब करने वाले एड्स हटा दिए जाते है।  जिससे आपका ध्यान सिर्फ टेक्स्ट पर जाएगा।आइए जानते है ...

कैसे इनेबल कर सकते है Reader Mode Feature 

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको क्रोम ओपन करना होगा ,और वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. किसी भी वेबसाइट पर जाये जिसे आप पढ़ना चाहते है।
  3. वेबसाइट को ओपन करने के बाद स्क्रीन की ऊपरी दाई तरफ तीन डॉट्स पर क्लिक करे।
  4. यहां आपको निचे की तरफ More Tools दिखाई देगा।
  5. फिर जब आप More Tools पर क्लिक करेंगे तो आपको Reading Mode दिख जाएगा।
  6. फिर यहां दिखाई देने वाले ऑप्शन में से आप रीडर चुन सकते है। 

फॉन्ट को चेंज करने की मिलेगी सुविधा 

वही आपको बता दे, रीडर मोड चेंज करने के बाद आपको टेक्स्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।  वही आपके लिए एक चीज और मिलेगी आप अपने अनुसार फॉन्ट की साइज को चेंज कर सकते है।  वही इसके अलावा थीम भी भी कर सकते है आप चेंज। और यह तक की आप अगर वौइस् रिकॉर्डिंग में टेक्स्ट सुन्ना चाहते है तो आप आराम से सुन सकते है। 

 

Advertisement

Related articles

Advertisement