Google Maps: गूगल मैप में ट्रैफिक जाम होने पर क्यों दिखता है Red Signal ? चुटकियों में लगा लेता है मैप में जाम का पता
Google Maps: आज के ज़माने में गूगल मैप का चलन बहुत ही बढ़ता जा रह है। इसका इस्तेमाल बाइकर्स , ड्राइवर्स,पैदल चलने और सावर्जनिक परिवहन के यात्री एक जगह से दूसरे जगह जानें के लिए यात्री गूगल मैप का इस्तेमाल करते है।वहीं गूगल मैप से सिर्फ रास्ते का ही नहीं ट्रैफिक जाम का भी पता चल जाता है। ट्रैफिक होने के सिचुएशन में गूगल मैप पर लाल सड़के नजर आती है। गूगल मैप वाहन चलाने वालो के लिए बहुत ही किफायती साबित होता है।इसमें हमें किसी से भी रास्ता पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते है इस फीचर के बारे में ...
गूगल मैप को ऐसे चलता है ट्रैफिक जाम का पता (Google Maps)
क्या आपने कभी सोचा है की गूगल मैप को कैसे पता चलता है की सड़क पर कितना लगा है ट्रैफिक ? हमेशा सड़क पर ट्रैफिक घटता बढ़ता रहता है। जब भी सड़क पर जाम की सिचुएशन रहती है तो वहा ट्रैफिक स्लो चलता है।ये जानकारी देने के लिए गूगल रास्ते में चल रही गाड़ियों में मौजूद यूजर के फ़ोन के लोकेशन को ट्रैक करता है , और फिर उसका एनलाइसिस करता है। इस एनलाइसिस के हिसाब से ही वहा ट्रैफिक की सिचुएशन दिखती है। ये गाड़ी की स्पीड और स्मार्टफोन की संख्या के आधार पर डाटा शो करता है।
गूगल मैप का ऐसे हुआ था आविष्कार (Google Maps)
वहीं आपको बता दें,2023 में एक शख्स ने बर्लिन में एक टोकरी में 99 फ़ोन रखकर एक खाली रोड का चक्कर लगाया था। वहीं मोबाइल डाटा के हिसाब से वहा 99 लोग थे ,ऐसे में गूगल उस रोड पर ट्रैफिक दिखा रहा था। जबकि ऐसा नहीं था। इसे पता चलता है की मोबाइल का लोकेशन ऑन रहें तो ये पता लगाया जा सकता है की वहा कितना ट्रैफिक है।
ट्रैफिक हिस्ट्री का भी ऐसे चलता है पता (Google Maps)
वहीं आपको बता दें, गूगल मैप पर रुट की ट्रैफिक हिस्ट्री का भी पता लगाया जा सकता है। वहीं गूगल देखता है की आपने जो रुट चूज किया है , वहा हमेशा कितना ट्रैफिक रहता है।