Google New Rules: मोबाइल यूजर ने किया ये काम तो होगा नुकसान, गूगल ने भी लगाई कुछ चीजों में पाबंदी
Google New Rules: महीना शुरू होते ही कई नियमों में बदलाव आते है।कभी आम आदमी की जेब पर पड़ता है असर तो कभी कुछ चीजें सस्ती भी होती है। वहीं मोबाइल यूजर्स के लिए भी 1 सितंबर से ऑनलाइन कामकाज के लिए भी कई नियमों में बदलाव आए है। वहीं इसका सीधा असर गूगल और आधार पर पड़ने वाला है। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी भी अपने नियमों में तबदीली कर सकती है। वहीं आधार कार्ड की फ्री सर्विस को भी कुछ ही दिनों में बंद कर दिया जाएगा। आइए जानते है टेलीकॉम कंपनी के किन नियमों में बदलाव आए है।
प्ले स्टोर में हुए ये बदलाव (Google New Rules)
वहीं आपको बता दें, गूगल की नयी प्ले स्टोर में 1 सितंबर से कई बदलाव कर दिए गए है। गूगल मुताबिक ऐसे हजारो एप को प्लेस्टोर से हटाया जा रहा है।जो प्ले स्टोर पर लौ क्वालिटी के हो। वहीं आपको बता दें , गूगल ने क्वालिटी कंट्रोल की और से नियम लागू किया है। ऐसे में दुनियाभर के एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर को काफी राहत मिल सकती है। इसके साथ ही गूगल की प्राइवेसी के लिए ये नियम काफी अच्छी साबित हो सकती है।
OTP और मैसज मिलने में हो सकती है देरी (Google New Rules)
दरअसल ट्राई के नियमों के मुताबिक, 1 सितंबर से फर्जी कॉल्स और मेसेज से छुटकारा मिल सकता है। वहीं ट्राई ने पहली सितंबर से अनरजिस्टर्ड कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करने के निर्देश भेज दिए है।हालांकि इसमें ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन डिलीवरी में दिक्कत आ सकती है और OTP मिलने में थोड़ी देरी हो सकती है।
फ्री आधार अपडेट करने का सिर्फ इतना है समय (Google New Rules)
UIDAI ने मुफ्त में आधार अपडेट की डेडलाइन तारीख को बढ़ा दिया है। फ्री आधार अपडेट की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 कर दी गई है।वहीं ऐसे में आप मोबाइल यूजर्स घर बैठे 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते है। इस फ्री आधार अपडेट की सुविधा MY Aadhaar पोर्टल से मिलेगी।इसके अलावा ग्राहक आधार सेंटर जाकर भी कार्ड अपडेट करा सकता है। जिसके लिए 50 रूपये चार्ज कराया जाता है।