Advertisement

Google One Lite Plan: डेटा स्टोरेज का झंझट खत्म, गूगल फ्री में दें रहा है 30 GB क्लाउड स्टोरेज

Google One Lite Plan: अभी कुछ यूजर्स को ही इसका फायदा मिल रहा है। यूजर्स को गूगल वन लाइट का नया लाइट प्लान दिखाया जा रहा है और अभी ट्रायल के तौर पर इसका एक्सेस फ्री में दिया गया है।
Google One Lite Plan: डेटा स्टोरेज का झंझट खत्म, गूगल फ्री में दें रहा है 30 GB क्लाउड स्टोरेज
Photo by:  Google

Google One Lite Plan: भारत में गूगल वन लाइट प्लान हो चूका है लॉच। इसके तहत यूजर्स अब 30  GB डाटा तक का मजा फ्री में लें सकता है।  वहीं खास बात ये है की इसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है।  अभी कुछ यूजर्स को ही इसका फायदा मिल रहा है। यूजर्स को गूगल वन लाइट का नया लाइट प्लान दिखाया जा रहा है और अभी ट्रायल के तौर पर इसका एक्सेस फ्री में दिया गया है।  वहीं गूगल वन प्लान में 100 GB क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिल रही है।इसका इस्तेमाल आप एक ही परिवार में 5  लोग कर सकते है , आइए जानते और इसकी सारी सुविधाओं के बारे में ....

1  महीनें के लिए किया जा रहा है फ्री ट्रायल (Google One Lite Plan)

वहीं आपको बता दें, गूगल की और से नया लाइट प्लान एक महीने के लिए फ्री में यूजर्स को दिया जा रहा है।  वहीं अगर आप साहहए को 1  महीने के लिए बेसिक प्लान को भी  फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अगले महीने इस प्लान का भुगतान करना पड़ेगा , ये सिर्फ १ महीने लिए कुछ चुनिंदा लोगो के लिए ही फ्री है।  वहीं जल्द ही ये प्लान सभी को देखने को मिलेगा। वहीं इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।  

सिर्फ इतने रूपये का होगा ये प्लान (Google One Lite Plan)

वहीं अगर नए लाइट प्लान की बात करे तो , इसका मंथली प्लान 59 रूपये का प्लान रखा गया है। वहीं इसमें 30 GB का स्टोरेज का फायदा दिया जा रहा है। ये प्लान उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद है जिनका 15 GB स्टोरेज फुल हो चूका है और उन्हें बेसिक प्लान्स के लिए खर्च नहीं करना पड़ेगा। वहीं ऐसा माना जा रहा है की ये प्लान कुछ दिनों में ही सबको इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। अभी सिर्फ कुछ लोगो को टेस्ट के तौर पर दिया गया है। इस प्लान्स को 1  परिवार के 5  लोग इस्तेमाल कर सकते है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement