Google Pixel 9 Pro Fold: गूगल का पहला फोल्डेबल फ़ोन देख ख़ुशी से उछल पड़ेंगे आप, कीमत कम और फीचर्स ज्यादा...
Google Pixel 9 Pro Fold: गूगल ने अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन Pixel 9 Pro Fold लांच कर दिया है।इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए है जो की बहुत कम डिवाइस में देखने को मिले है। इसके साथ ही इसके डिस्प्ले साइज में भी खास अंतर दिया है। ये स्मार्टफोन एआई फीचर्स से लेस है। वहीं इस फ़ोन की सेफ्टी के लिए भी खासा इंतजाम किया गया है।इसकी स्क्रीन में कुछ एहम तरीके के स्क्रीन गार्ड लगवाएं गए है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसका प्राइस iphone 15 प्रो के लगभग ही कुछ रखा गया है। आइए जाने Pixel 9 Pro Fold की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में ....
Pixel 9 Pro Fold की क्या है स्पेसिफिकेशन ?
Pixel 9 pro फोल्ड में ड्यूल सिम स्पोर्ट दिया गया है और यह एंड्राइड 14 ओएस पर काम करता है। वहीं फ़ोन के साथ यूज़र को 7 साल तक एंड्राइड अपडेट, सिक्योरिटी और पिक्सेल ड्राप अपडेट मिलते रहेंगे। अगर इस स्मार्टफोन की स्क्रीन की बात करें तो इसमें 80 इंच की LTPO OLED Super Actual flex inner स्क्रीन दी गयी है। वहीं इस फ़ोन को फोल्ड होने के बाद इसकी स्क्रीन 63 इंच की स्क्रीन मिलेगी।फ़ोन की स्क्रीन Gorilla Glass victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आती है।
वहीं अगर बैटरी की बात करें तो फ़ोन में 4700 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। जो 45 वाट फ़ास्ट चार्ज स्पोर्ट करती है।लेकिन चार्जर को आप लोगो को बाहर से खरीदना होगा। कैमरा की बता करें तो रियर में 48 MP क्वाड पीडी अल्ट्रा-वाइल्ड एंगल कैमरा और साथ में 50 मेगापिक्सेल OCTA PD वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है।सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा में 105 मेगापिक्सेल ड्यूल पीडी सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं आपको बता दे , कैमरा ऐप में कई एआई फीचर भी मिलेंगे।
Pixel 9 Pro फोल्ड की कीमत
इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो इंडियन मार्किट में 1,72,999 रुपये में लांच किया गया है। यह फोल्डेबल फ़ोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में आएगा जिसमे यूज़र 16 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा।ये स्मार्टफोन में दो कलर वैरिएंट में लांच किया गया है।Pixel 9 Pro फोल्ड को अगर आप खरीदना चाहते है तो आप इ-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से लें सकेंगे। वहीं आपको बता दे , साथ ही इन फ़ोन्स को आप फ्लिपकार्ट , रिलायंस डिजिटल और क्रोमा से ख़रीदा जा सकता है।