सरकार ने लिया साइबर क्राइम पर बड़ा एक्शन, 6.69 लाख सिम कार्ड को किया हमेशा के लिए बंद
Cyber Crime: केंद्र सरकार ने देश में साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारियो द्वारा 6.69 लाख सिम कार्ड और 1.32 लाख अंतराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान (IMEI ) नंबर को ब्लॉक कर दिए गए है।बुधवार को राजयसभा को यह जानकारी दी गयी है। एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ग्रह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार सिंह ने कहा है की केंद्र सरकार और दूरसंचार सेवाएं प्रदाताओ ने भारत में आने वाले भारतीय नम्बरों को प्रदर्शित करने वाले इनकमिंग अंतराष्ट्रीय स्पूड कॉल्स की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने के लिए प्रणाली तैयार की है। मंत्री ने कहा है की, हाल ही में फर्जी डिजिटल गिफ्तारिया, फ़ेडेक्स घोटाले और सरकारी और पुलिस अधिकारी के रूप में प्रतिरूपण के मामले में साइबर अपराधियों द्वारा इस तरह की अंतराष्ट्रीय स्पॉउड कॉल्स की गयी है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
इनकमिंग अंतरास्ट्रीय स्प्यूड कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए TSP को निर्देश किए जारी
उन्होंने कहा है इस तरह की इनकमिंग अंतरास्ट्रीय स्प्यूड कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए TSP को निर्देश जारी किये गए है। उन्होंने कहा है की 15 नवंबर 2024 , तक पुलिस अधियकारी द्वारा रिपोर्ट किये गए 6.69 लाख से अधिक फर्जी सिम कार्ड और 1.32 लाख IMEI को भारत सरकार को ब्लॉक कर दिया गया है। उन्हीने कहा है की वित्तीय धोखाधड़ी की तत्काल रिपोर्टिंग और धोखेबाजो द्वारा धन की हेराफेरी को रोकने के लिए 14c के तहत नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी रिपोर्टिंग और प्रबंधन प्रणांली वर्ष 2021 में शुरू की गयी है।उन्होंने कहा है की अब तक 9.94 लाख से अधिक शिकायतों में 3,431 करोड़ रूपये से अधिक की वित्तीय राशि बचायी गयी है।
स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए भी सरकार ने उठाए बड़े कदम
सरकार ने हाल ही में फ्रॉड मोबाइल कनेक्शन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गयी है। संचार मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा की समाचार सारथि की मदद से फ्रॉड नंबर की पहचान कर उन्हें बंद कर दिया गया है। वही टेलीकॉम सर्विस को और ही बेहतरीन बनाने के लिए TRAI और DOT की तरफ से ये फैसला लिया गया है। ब्यान देते हुए कहा है की , मंत्रालय ने नेटवर्क अवेलिबिलिटी , कॉल ड्राप रेट्स और पैकेट ड्राप रेट्स को हाईलाइट किया गया है।इसके साथ ही उन्हीने कहा है की इन्हे और भी बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।