Advertisement

GrandParents Scam: स्कैमर्स के ठगी का नया तरीका, बूढ़े लोगो को बना रहे है निशाना, जानिए कैसे बचे

GrandParents Scam: साइबर अपराध के बढ़ते मामलो ने आम जनता को बेहद परेशान कर रखा है। स्कैमर्स के नए-नए प्रकार लोगो को इससे बचने का कम चांस देते है।
GrandParents Scam: स्कैमर्स के ठगी का नया तरीका, बूढ़े लोगो को बना रहे है निशाना, जानिए कैसे बचे
Photo by:  Pexels

GrandParents Scam: आज के दौर में सारे काम तो डिजिटल हो रहे है जिससे आम जनता को काफी सहूलियत मिल रही है। लेकिन कहीं ये सहूलियत कई जगह आफत बन रही है। जिससे लोगो को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है। साइबर अपराध के बढ़ते मामलो ने आम जनता को बेहद परेशान कर रखा है। स्कैमर्स के नए-नए प्रकार लोगो को इससे बचने का कम चांस देते है। स्कैमर्स लोगो को ठगने के नए -नए तरीके तरीके तलाश रहे है। अब जवान लोगो को नहीं बूढ़े लोगो को स्कैमर्स चुना लगा रहे है।  आइए जाने कैसे स्कैमर्स नए तरीको से ठगी का शिकार बना रहे है ......

ग्रैंडपेरेंट्स के जरिए स्कैमर्स ठगी का बना रहे है शिकार (GrandParents Scam)

आपकी जानकारी के लिए बता दे , इस नए ठगी के बारे में बहुत कम लोग जानते है। यही वजह है की अधिकतर लोग इसका शिकार आसानी से हो जा रहे है।इस ठगी में साइबर बुजुर्गो से पैसे मांगते है या फिर उनकी पर्सनल जानकारी पूछते है। कई बार किसी परेशानी में होने का बोल कर आपसे ठगी करते है। वहीं कई बार तो फर्जी रिश्तेदार बनकर पैसो की मांग करते है।इतना ही नहीं स्कैमर्स कई बार बाहर विदेश में फसने का बता कर भी आपसे पैसे की मनाग करते है।  

इस तरह से फसाते है स्कैमर्स (GrandParents Scam)

स्कैमर्स ग्रैंडपेरेंट्स के पोता पोती बनकर उन्हें भावुक कर के उनसे भारी पैसो की मांग करते है। स्कैमर्स ज्यादातर मामलो में फ़ोन कर के ठगी करते है। जालसाज कई बार आपत्ति जनक वीडियो दिखा कर पैसो की मांग करते है। साइबर ठग इस मामले में बहुत ही चालक होते है , स्कैमर्स पैसो की मांग तो करते है लेकिन ये सब न बताने की भी धमकी देते है।  

ऐसे बचे इन स्कैमर्स के जालसाज से (GrandParets Scam)

  1. अगर कभी ग्रैंडपेरेंट के फ़ोन पर इस तरह का फ़ोन आए , जिसमे सामने वाला कॉलर खुद को आपका पोता , पोती या अन्य  रिश्तेदार बताता है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। 
  2. अगर फ़ोन कॉल्स के जरिए ग्रैंडपेरेंट्स से कोई करीबी बनकर पैसे मांगता है तो भी आपको अलर्ट हो जाना चाहिए।
  3. किसी भी तरह का मदद जालसाज का छलावा हो सकता है।
  4. स्कैमर्स ऐसे में बुजुर्गो को सिचुएशन भांपने का मौका तक नहीं देते, तुरंत उनके पास आपकी निजी जानकारी जाते ही कुछ ही सेकण्ड्स में पैसे ट्रांसफर कर लेते है।   
  5. अगर फ़ोन पर कोई अनजान नंबर से कॉल आए और साथ ही फ़ोन के स्क्रीन पर कोई अलग कोड नजर आए तो उस समय भी खुद को सावधान कर ले। 
  6. इस तरह के स्कैमर्स से बचने के लिए बुजुर्गो को अपनी  निजी जानकारी किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी चाहिए।   
Advertisement

Related articles

Advertisement