Advertisement

Home Cleaning Service App: इन ऐप से करें घर को क्लीन,कुछ ही मिंटो में चमकेंगे आपका आशियाना

Home Cleaning App: काम का ज्यादा लोड होने पर लोग थक जाते है ,जिसके बाद उनको काम करने का मन नहीं करता।फिर चाहे वो सफाई करना ही क्यों न हो। ऐसे लोगो के काम को सरल बनाने के लिए कुछ ऐप है।जिसे आप घर भूलाकर कर सकते है एकदम क्लीन।
Home Cleaning Service App: इन ऐप से करें घर को क्लीन,कुछ ही मिंटो में चमकेंगे आपका आशियाना
Photo by:  Goggle

Home cleaning Service App: आज के समय में टेक्नोलॉजी ने सब कुछ आसान कर दिया है। चाहे वो घर की सफाई करना ही क्यों न हो, घर की सफाई भी आप डिजिटल तरीकों से करवा सकते हो। लोग आजकल इतना बीजी हो गए है वो अपना ध्यान साफ़ सफाई पर नहीं दे पा रहे। इससे आप परेशान होने लगते है। काम का ज्यादा लोड होने पर लोग थक जाते है ,जिसके बाद उनको काम करने का मन नहीं करता।  फिर चाहे वो सफाई करना ही क्यों न हो। ऐसे लोगो के काम को सरल बनाने के लिए कुछ ऐप है। जिसे आप घर भूलाकर कर सकते है एकदम क्लीन। आइये जाने इसके बारे में सबकुछ 

No Broker App

नो ब्रोकर ऐप एक ऐसा ऐप है।जो की साफ़ सफाई ,रखरखाव का खासा ध्यान रखते है। नो ब्रोकर ऐप अपने काम में प्रोफेशनल होते है।  इसके अलावा ये ऐप रसाई , बाथरूम ,सोफे ,कमरे , यहां तक की कालीन तक की सफाई बहुत अच्छे से कर देता है।  इसके लिए आपको 349  रुपये तक खर्च करने होंगे।  

Urban  Company  

ये कंपनी देश के बड़ी होम क्लीनिंग ऐप में से एक है। अर्बन कंपनी से आप सफाई , पेस्ट कण्ट्रोल , प्लंबिंग और बहुत सारे घरेलू काम करवा सकते है।इसके आलावा ये जिन प्रोफेशनल को भेजते है उनका बैकग्राउंड चेक पहले किया जाता है।  जिससे आपके सिक्योरिटी में कोई आंच न आए। वहीं इसके आलावा अनुभवी लोगो को ही भेजा जाता है। इसके लिए आपको 2999  रुपये चार्ज करने होंगे।  

HouseJoy  

ये कंपनी भी हाउस क्लीनिंग के लिए ही जानी जाती है लेकिन इसमें आप किचन , बाथरूम की सफाई के आलावा आप अपने सौंदर्य और स्वास्थ जैसी सेवाएं भी लें सकते है। हाउसजॉय  की बात करे तो ये one  time  subscription  के साथ सब्सक्रिप्शन  पैकेज भी देते है।  यही आपको बता दे , इसके लिए आपको 2000  रुपये 1 टाइम के चार्ज करना होगा।  

 

Advertisement

Related articles

Advertisement