दिल्ली की ठंड़ से कांप गई रूह, तो तुरंत घर लें आए ये सस्ता Electric Blanket
Electric Blanket: दिल्ली में कड़ाके की ठंड़ ने तांडव करना शुरू कर दिया है। हर जगह कोहरे की चादर पसरी हुई है , ठंडी हवा के थपेड़े ने लोगों को कापने पर मजबूर कर दिया है। सर्दी से बचने के लिए के लिए कई लोग बहुत से गैजेट का इस्तेमाल करते है। कुछ लोग गर्माहट पाने के लिए नार्मल तो कुछ लोग इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का इस्तेमाल करते है। सर्दी के मौसम से बचने के लिए लोग कई कई हजार रूपये तक फुक देते है। लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए है जिसमे आप बहुत ही कम पैसे में अपने घर ला सकते है इलेक्ट्रिक कंबल, इसमें बहुत से विकल्प भी है मौजूद। आइए जानते है इस इलेक्ट्रिक कंबल के बारे में विस्तार से .....
Electric Blanket For Double Bed
अमेज़न पर इस इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट को 54 फीसदी की भारी छूट के बाद मात्र 1899 रूपये में ख़रीदा जा सकता है। वहीं अगर इसके MRP रेट की बता करें तो इसकी एक्चुअल कीमत 3999 रूपये है , लेकिन आप अमेज़न के इस शानदार ऑफर पर लेते है तो आप सिर्फ और सिर्फ इसके लिए 1899 रूपये ही खर्च कर सकेंगे। लेकिन कंपनी ने इसके यूज को लेकर एक वार्निंग भी दी है , की जब आप इसे इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो इसको चार्जिंग से निकल दे , वहीं इसके आलावा जब भी अगर आप इसको रोल या फोल्ड कर रहे है तो इसको गर्म करके न करें , हमेशा इसको ठंडा करने ही फोल्ड करें।
Electric Warner for Single Bed
वहीं आपको बता दे, इस बीएड वार्मर को आप चादर की तरह बेड पर बिछा सकते है और घंटो तक गर्म रख सकते है। वहीं इस प्रोडक्ट पर 57 प्रतिशत की छूट भी मिल रही है। डिस्काउंट के बाद इस कंबल को 858 रूपये है।लेकिन अगर इसकी एक्चुअल प्राइज की बात करें तो इसकी MPR प्राइज 1999 रूपये है। लेकिन आपको अमेज़न के ऑफर में कम कीमत पर मिल रह है।
Bell Electric Bed Warner
bell कंपनी का ये प्रोडक्ट अमेज़न पर 30 फीसदी की छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है। इस डिस्काउंट के बाद य बेड वार्मर1599 रूपये में मिल रही है। लेकिन इसकी MPR प्राइज है 2299 रूपये है , वहीं अगर आप अमेज़न से खरीदते है तो इसकी किम कीमत पर घर ला सकते है ।
Comfort Electric Blanket
इस इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट को 22 फीसदी की छूट के बाद 1554 रूपये है।इसकी MRP प्राइज की कीमत 2000 रूपये है। लेकिन अगर आप इसको फ्लिपकार्ट से खरीदते है तो कम कीमत पर घर ला सकते है। इस प्रोडक्ट पर 12 महीने की वारन्टी भी मिल रही है। ये इलेक्ट्रिक कंबल कड़ाके की ठंड़ से बचा सकता है।