Advertisement

Indian Railway: छठ पूजा के लिए करवाना है टिकट तो अभी से कर लें बुकिंग, वर्ना.....

Indian Railway: जो लोग बिहार से बहार रहते है, वो लोग भी इस पर्व को मानाने के लिए अपने अपने घर आते है।लेकिन अभी छठ को आने में काफी समय है।
Indian Railway: छठ पूजा के लिए करवाना है टिकट तो अभी से कर लें बुकिंग, वर्ना.....
Photo by:  Pexels

Indian Railway: रेलवे अपने यात्रियों को बहुत सी सुविधा देता है इसलिए ट्रेन से जाने के लिए लोग कई दिनों पहले ही अपना टिकट बुक करवा  लेते है। वही अगर बात करे त्योहारों की तो बिहार में रहने वाले लोगो के लिए छठ पूजा का त्यौहार सबसे बड़ा त्यौहार होता है।सभी बिहारवासी बड़ी धूमधाम से मानते है।  जो लोग बिहार से बहार रहते है, वो लोग भी इस पर्व को मानाने के लिए अपने अपने घर आते है।लेकिन अभी छठ को आने में काफी समय है।  लेकिन लोगो ने घर से जाने की तैयारी अभी से कर ली है।  कई लोगो ने तो ट्रेन की बुकिंग भी करवा ली है। बिहार की कई ट्रैन की तो अभी से ही सीट फुल हो गयी है।  ऐसे में आप कैसे टिकट बुक करे, आइये जाने....

विशेष ट्रेन में कर सकते है टिकट बुक 

छठ पूजा के समय भीड़ को देखते हुए रेलवे हर साल विशेष ट्रेन चलाती है।इस साल भी अभी से रिजर्वेशन को देखते हुए रेलवे फिर ऐसा ही कुछ करेगी।सरकार बिहार के लिए सपेशल ट्रेन को चलनी ही पड़ेगी।रेलवे अभी इस बारे मई प्लानिंग कर रहा है।  इसलिए जब भी ये कन्फर्म हो की रेलवे विशेष ट्रेन चला रहा है तो आप उसी समय इस ट्रेन में सीट की बुकिंग कर दे, क्योकि उस समय छठ नजदीक होगा तो हर कोई उसी ट्रेन में सीट बुक करने की होड़ लगी रहेगी।सरकार द्वारा सेशल ट्रेन की जानकारी रखे, जैसे ही रेलवे इसकी जानकारी देता है , टिकट की डिटेल्स भर कर टिकट कन्फर्म कर ले। 

कई ट्रेनों में अभी से हो गयी है सीट फुल 

रेलवे टिकट पहले बुकिंग के लिए सिर्फ 120 दिन की विंडो देता है।यानी अगर आप 5 दिन पहले की ट्रिप बुकिंग कर रहे है तो वो चार महीने पहले ही टिकट बुकिंग कर पाएंगे। जैसे की को 5  जुलाई को टिकट बुकिंग करवानी है तो उसके रेलवे ने 8  जुलाई को टिकट बुकिंग ओपन की थी।तभी लोगो ने 1 नवंबर से लेकर 5 नवंबर तक सारी टिकट बुकिंग कर ली थी।इसलिए अगर्ब आपको ट्रेन की बुकिंग करनी है तो आप समय रेजते है पहले ही कर दे।  और स्पेशल ट्रेन की टिकट का इंतज़ार करें।     

Advertisement

Related articles

Advertisement