iPhone 16 Launch: 10 सितंबर नहीं अब इस दिन होगी आईफोन 16 की लॉन्चिंग, कंपनी ने रिलीज की डेट
iPhone 16: एप्पल के अपकमिंग आईफोन 16 का लोगो को बेसब्री से इंतजार है, और आय दिन इसको लेकर कई खबरें आ रही है। वहीं अब कंपनी ने iPhone 16 की लॉन्चिंग के डेट को फाइनल कर दिया है। कंपनी इस सीरीज के तहत iPhone , iPhone pro ,iPhone Pro Max ये सारे सीरीज की डेट का ऐलान कर दिया है। पहले आईफोन की लॉन्चिंग की डेट और उसके फीचर्स के लिए बहुत अफवाह फैलाई गई थी।आइए जानते है ....
आईफोन 16 इस दिन होगा लॉंच (iPhone 16)
अभी तक लोगो को अंदाजा था की एप्पल आईफोन की लॉन्चिग 10 सितंबर को लॉंच कर दी गई है। वहीं लेकिन एप्पल ने ऐलान कर दिया है की यह सीरीज 9 सितंबर को लॉंच कर दिया जायेगा।ऑफिसियल अनोसमनेट में एक पोस्टर दिया गया है की जिसमे Its glowtime लिखा हुआ है। iPhone 16 का लॉंच इवेंट 9 सितंबर को रात 1030 एप्पल पार्क में होगा।
iPhone 16 के चार मॉडल्स होंगे लॉंच (iPhone 16)
आईफोन 16 सीरीज क तहत चार मॉडल्स पेश करेगी। इसमें iPhone 16 , iPhone 16 plus ,iPhone 16 pro , iPhone 16 pro plus भी शामिल है। बेस मॉडल की तुलना में स्टैण्डर्ड मॉडल्स में यूज़र को कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।सभी मॉडल्स में एप्पल इंटेलिजेंस स्पोर्ट दिया जाएगा जो की iphone के इस्तेमाल को और भी मजेदार कर दिया गया है।
iPhone 16 के कैमरे में होंगे ये बदलाव (iPhone 16)
iPhone 16 के कैमरे की बता करें तो ,इस बार कंपनी कैमरे में कई बड़े बदलाव करने वाली है। जो की यूज़र के फोटोग्राफी एक्सपेरिएंस को पहले से अधिक एडवांस कर दिया है। iPhone 16 सीरीज के कैमरे में इस बार यूनिक कैप्चर बटन दिया जाएगा। वहीं साथ ही फोकस और जेस्चर कंट्रोल फीचर मिलेगा। वहीं इसके साथ ही आईफोन 16 सीरीज के प्रो मॉडल्स में अल्ट्रा वाइड लेंस को अपग्रेड किया जा सकता है।