iPhone 16: दिल को थाम लीजिए, आज रात लॉन्च होने वाला है एप्पल का ग्रैंड फ़ोन
iPhone 16: इंतजार खत्म, अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए और दिल को थाम लीजिए, आज रात एप्पल फैंस की नींद होने वाली है हराम। आज होने वाला है एप्पल का शानदार इवेंट।इस इवेंट में iPhone 16 के सारे सीरीज को लांच किया जाएगा। इस दिन का लोगो को बेसब्री से इंतजार था।आज वो दिन आ गया है। इस इवेंट की शुरुआत रात 10.30 बजे से शुरू होगी। वहीं एप्पल फ़ोन के साथ Apple Watch Series 10 , एप्पल Watch Ultra 3 और Apple Watch SE Model को भी लांच किया जाएगा। वहीं इस इवेंट की टैगलाइन 'its Glowtime' है। इस इवेंट को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट , Apple TV और यूट्यूब पर लाइव देख सकते है। वहीं यूट्यूब की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको एप्पल चैनल पर जाना होगा। आइए जानते है...
एप्पल के विज़ुअल इफ़ेक्ट में होंगे ये बदलाव (iPhone 16)
वहीं आपको बता दें , एप्पल ने अपने इस इवेंट की टैगलाइन 'its GlowTime' दिया है। वहीं मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक इवेंट में लोगो आज लांच होने वाले iPhone में विजुअली बदलाव को दर्शाता है। साथ ही नोटिफिकेशन में भी बदलाव देखने को मिल सकते है। वहीं न्यू आईफोन के लिए Apple Intelligence मिलेगा , वहीं एप्पल के इस हैंडसेट में OpenAI का ChatGPT इंटीग्रेशन भी देखने को मिल सकता है। iPhone में ChatGPT -40 का सपोर्ट भी शामिल किया जाएगा।
Apple के कैमरा का होगा तगड़ा डिज़ाइन (iPhone 16)
iPhone 16 का कैमरा iPhone 11 की तरह देखने को मिल सकता है।जो आपको iPhone 11 की याद दिलाएगा। वहीं इसमें कैसुइल टाइप के डिज़ाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही ये Diagonal Arragment को रिप्लेस कर देगा।वहीं एप्पल कंपनी इसके सेंसर को भी चेंज कर सकती है।
iPhone 16 की क्या हो सकती है कीमत (iPhone 16)
वहीं अगर बात करें iPhone 16 की कीमत की तो मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक , इसकी शुरूआती कीमत 79 ,000 हो सकती है। हालांकि अभी इसकी कीमत को कंपनी की और से कोई पुष्टि नहीं की गई है और ना ही NMF News इसकी पुष्टि करता है। लेकिन इसके साथ ही आईफोन 15 की कीमतों में जरूर गिरावट मिल सकती है।