Advertisement

iPhone 16: आईफोन खरीदनें के लिए मची मारामारी, एप्पल स्टोर के बाहर भीड़ हुई बेकाबू, देखें Video

iPhone 16: मुंबई की एप्पल के बीकेसी एप्पल स्टोर सुबह से ही बाहर लोगो की लंबी लाइन की कतार देखने को मिल रही है ।वहीं कंपनी ने 9 सितंबर को iPhone 16 के चार मॉडल्स को पेश किये थे।
iPhone 16: आईफोन खरीदनें के लिए मची मारामारी, एप्पल स्टोर के बाहर भीड़ हुई बेकाबू, देखें Video
Photo by:  Google

iPhone 16: प्रीमियम निर्माता कपंनी एप्पल ने आज यानी 20  सितंबर को अपना आईफोन 16 के स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है।  इस फ़ोन को सुबह से ही खरीदने के लिए लोगो में होड़ लगी हुई है।मुंबई की एप्पल के बीकेसी एप्पल स्टोर सुबह से ही बाहर लोगो की लंबी लाइन की कतार देखने को मिल रही है ।वहीं दिल्ली में भी ऐसा ही जमावड़ा देखने को मिला। कंपनी ने 9 सितंबर को iPhone 16 के चार मॉडल्स को पेश किये थे। ये पहली बार हुआ है की आईफोन के पुराने मॉडल्स के मुकाबले नए मॉडल्स मिल रहें है सस्ते।आइए जानते हे इस खबर को विस्तार में .....

रात के अँधेरे में आईफोन खरीदने पहुंचे लोग

iPhone सीरीज की बिक्री शुरू होते ही बड़ी संख्या में फ़ोन को खरीदने के लिए आईफोन स्टोर पर पहुंच गए है।  वहीं कुछ लोगो की दीवानगी तो इतनी थी की कुछ कस्टमर रात को ही एप्पल स्टोर के बाहर लाइन में खड़े हो गए ताकि उनका नंबर पहले आए और जल्दी आईफोन ले सकें।  लोगो में इस स्मार्टफोन को लेकर ख़ासा उत्साव देखने को मिल रहा है , और वहीं कुछ कस्टमर तो इसे स्टेटस सिंबल मानते हुए खरीदते है। देश के अलग अलग हिस्सों से लंबी लाइन की कतार की वीडियोस और फोटोज देखने को मिल रही है।  सेकड़ो लोग लाइन में लगकर आईफोन खरीदनें का इंतजार कर रहें है।  

भारत में होगी आईफोन सीरीज की असेम्बलिंग 

भारत में कंपनी पहली बार आईफोन प्रो की असेम्बलिंग शुरू करने की योजना बना रही है।हालांकि उन मॉडल्स की बिक्री अभी नहीं होगी उसको कंपनी कुछ दिनों बाद मार्किट में लाएगी। वहीं अगर iPhone 16 की बात करें तो इसमें कई अत्याधुनिक फीचर शामिल किये गए है। जिसमे प्रोसेसर में बेहतरी , बेहतर कैमेरा ,क्वालिटी और नई डिज़ाइन शामिल है। वहीं इसके अलावा , यह सीरीज फ़ास्ट परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ के सुधार के साथ आयी है। 

आईफोन की क्या है कीमत 

वहीं आपको बता दें , यह पहली बार हुआ हैं की आईफोन प्रो सीरीज को पिछले फ़ोन के तुलना में कम कीमत में बेच रही है।  ये इसलिए आईफोन की कीमतों में गिरावट आयी है। इस बार जो बजट पास हुआ है उसमे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पास में फ़ोन्स के कीमतों को कम किया है।  वहीं अगर आपको आईफोन 16 की कीमतों के बारे में बातये तो iPhone Pro की शुरूआती कीमत 1 ,19 ,900 है , और वहीं iPhone 16 Pro Max की कीमत 1 ,44 ,900  रुपये है।  

 

Advertisement

Related articles

Advertisement