iPhone 16: आईफोन के इस लुक के हो जाएंगे क़ायल, अब तक का सबसे दमदार फीचर जिसे देख लोग हो रहे है हैरान
iPhone 16: बीते रात सोमवार को लोगो ने आईफोन 16 का दीदार किया। इस फ़ोन को देख ख़ुशी से झूम उठे आईफोन लवर्स , क्योकि इस बार के आईफोन में बहुत कुछ ऐसी अनोखी चीजे है जिससे आप चला कर बेहद खुश हो जाएंगे। वही आपको बता दे , एप्पल के इस सीरीज में दो हैंडसेट आते है , जिनके नाम iphone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max है। इन हैंडसेट में Apple Intelligence को दिया है। कंपनी ने आईफोन 16 प्रो सीरीज में फिर से टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है। आईफोन 16 प्रो सीरीज चार कलर वेरिएंट में लांच हुई है, जिसमे ब्लैक, वाइट नेचुरल और न्यू Desert Titanium वेरिएंट है। साथ ही इसमें यूजर्स को न्यू कैमरा कंट्रोल मिलेगा।जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देगा।
iPhone की कीमत
वही आपको बता दे ,iPhone 16 pro की कीमत की बात करें तो भारत में 1,19,900 रूपये है , जिसमे 128 GB स्टोरेज मिलेगी। iPhone 16 pro Max की शुरूवाती कीमत 1,44,900 रूपये है। इस कीमत में 256 GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वही इसका प्री आर्डर 13 सितंबर से शुरू होगा , और यह 20 सितंबर से उपलब्ध होगा।
iPhone 16 प्रो में मिलेगी बेहतर बैटरी लाइफ
वहीं एप्पल ने दावा किया है की iPhone 16 Pro Max में यूजर को बेस्ट बैटरी लाइफ मिलेगी। इस बार कंपनी ने बड़ी स्क्रीन का इस्तेमाल किया है, जो बीते साल लांच किये iphone 15 pro सीरीज की तुलना में बड़ी है।
iPhone 16 pro सीरीज में मिलेगा बड़ा डिस्प्ले
iPhone 16 प्रो 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया है। वहीं iPhone 16 pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया है।बीते साल लांच किए गए है , iPhone 15 pro में 6.1 इंच का डिस्प्ले और iPhone 15 pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले था।
iPhone में मिलेगा दमदार चिपसेट
वहीं आपको बता दे, iPhone 16 pro लाइनअप में A18 Pro Chip के साथ 16 pro Neuro इंजन दिया गया है। इसको लेकर कंपनी का दावा है की बेहतरीन परफॉरमेंस देगा। यह iphone 15 pro की तुलना में 15 परसेंट ज्यादा फ़ास्ट होगा। वहीं iPhone 16 pro लाइनअप में ग्राफ़िक्स को भी बेहतर किया गया है। जिसके लिए 6 core GPU का इस्तेमाल किया गया है। iphone 15 pro की तुलना में ये 20 परसेंट ज्यादा फ़ास्ट है।
बटन से हो सकता है ZOOM
वहीं आपको बता दे, कंपनी ने न्यू कैमरा कंट्रोल बटन दिया है। इसकी मदद से आसानी से कैमरा को ऑन किया जा सकता है और फोटो को क्लिक किया जा सकता है। इसके आलावा इस कंट्रोल बटन से मोड़ भी बदल सकते है।