iPhone: अब आईफोन यूज़र को बस ये बोलने से होगा चुटकियों में सारा काम, आइए जानें
iPhone: अगर आप एक आईफोन यूज़र है तो इसमें मिलने वाला hey siri फीचर का इस्तेमाल किया गया है। ये वॉइस अस्टिटेंट फीचर लोगो को हेड्स फ्री काम करने के लिए मदद करता है। इस बीच ये खबर आ रही है की एप्पल आईफोन से वॉइस असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए hey Siri को दूसरे वर्ड को रिप्लेस कर दिए है ।यानी अब आईफोन यूज़र को hey siri नहीं बोलना होगा। हालांकि ये अपडेट IOS17 से मिलना शुरू होगा क्योकि ये एक बड़ा अपडेट है। क्योकि लोग बहुत लंबे समय से इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे थे।
अब hey siri के आलावा ये बोलना होगा
ब्लूएमार्ग के रिपोर्ट के मुताबिक, एपल IOS 17 में वॉइस असिस्टंट के लिए hey siri के बजाय सिर्फ siri बोलना होगा। OS के आने के बाद लोगो को अब siri बोलना होगा और अपनी सारी डिमांड पूरी करवानी होगी। पढ़ने में आपको बहुत छोटा सा चेंज लग रहा है। लेकिन ये चेंज कंपनी के लिए बहुत बड़ा चेंज है क्योकि सिर्फ एक शब्द से प्रोप्ट को समझना मुश्किल होता है और इसके लिए काफी AI ट्रेनिंग की जरूरत होती है।
IOS 17 हुआ लॉच
एपल के इस इवेंट में कंपनी ने कई तरह की चीजे पेश की है जिसमे से एक आईफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम पेश करेगी। वहीं आपको बता दे, लीक्स की माने तो IOS 17 कई सारे के बदलावों के साथ आने वाला है। जिसमे हेल्थ जौर्नलिप ऐप, बदला हुआ कण्ट्रोल सेंटर और बहुत कुछ नया आया है।