Advertisement

iPhone Tips: सेकंड हैंड आईफोन खरीदनें से पहलें इन चीजों को जरूर करे चेक , वर्ना हो सकता है नुकसान

iPhone Tips: प्रो मॉडल्स की उच्ची कीमत के कारण बहुत से लोग सेकंड हैंड iphone लेने का विचार करते है। लेकिन इतने पैसे इक्कठा न होने के कारण नहीं ले पाते।
iPhone Tips: सेकंड हैंड आईफोन खरीदनें से पहलें इन चीजों को जरूर करे चेक , वर्ना हो सकता है नुकसान
Photo by:  Pexels

iPhone Tips: आईफोन का आजकल बहुत क्रेज है और लोग इसके नए मॉडल्स को खरीदने के लिए पैसे इक्कठा करते है।  लेकिन प्रो मॉडल्स की उच्ची कीमत के कारण बहुत से लोग सेकंड हैंड iphone लेने का विचार करते है।  लेकिन इतने पैसे इक्कठा न होने के कारण नहीं ले पाते।  वहीं अगर आप सेकंड हैंड फ़ोन खरीदते है तो कुछ महत्वपूर्ण बाते है जिसको जानना बहुत जरुरी है ,आइए जानते है .....

बैटरी हेल्थ चेक कैसे करे 

सेकंड हैंड फ़ोन को खरीदते समय सबसे पहले हमें उसकी बैटरी हेल्थ को चेक करना चाहिए। वहीं आपको बात दें, पुराने फ़ोन की बैटरी की  समय के साथ ख़राब हो जाती है।  जिससे फ़ोन जल्दी डिस्चार्ज होने लगता है। आप आईफोन की बैटरी के सेटिंग में जाकर देख सकते है उसकी हेल्थ।  

IMEI नंबर चेक करे  

अगर आप पुराण आईफोन ले रहे है तो सबस पहले डिवाइस के ओरिजिनल होने की पुष्टि करे। उसके लिए उसका IMEI नंबर चेक करे।  एप्पल की आधारिक साइट पर जाकर इस नंबर को डाकर चेक्स क्र ले की आपका फ़ोन ओरिजिनल है या नहीं। 

डिवाइस की कंडीशन चेक करे 

आईफोन खरीदते समय फ़ोन की कंडीशन चेक कर ले। इसके बटन , कैमरा , फेस आईडी , डिस्प्ले आदि ये सब देखना चाहिए।  अगर आईफोन के डिस्प्ले या बॉडी पर स्क्रेच मार्क है तो आप फ़ोन पर डिस्काउंट मांग सकते है। 

डिस्प्ले और बैटरी की जाँच करे 

यह सुनिश्चित करे की आपके डिस्प्ले या बैटरी सही तरीके से ठीक है या नहीं। वहीं अगर बैटरी बदली गई है तो आप सेटिंग में जाकर चेक कर ले। इसके आलावा थर्ड पार्टी डिस्प्ले में ट्रू टोन फीचर ठीक से काम नहीं करता है।   

Advertisement

Related articles

Advertisement