Advertisement

iPhone Tips: अब फ़ोन चलाने पर कभी नहीं होगी आँख ख़राब , तुरंत ऑन करें ये सेटिंग ऑन

iPhone Tips: ऑफिस से घर जाते ही अपने फ़ोन में रील्स देखते है और साथ ही फिल्म देखने से लेकर हर चीज स्मार्टफोन से करते है।बहुत ज्यादा देर तक फ़ोन देखने से आखो पर ज्यादा जोर पड़ता है। वहीं कुछ लोगों को फ़ोन को पास से देखने की आदत होती है।
iPhone Tips: अब फ़ोन चलाने पर कभी नहीं होगी आँख ख़राब , तुरंत ऑन करें ये सेटिंग ऑन
Photo by:  Goggle

iPhone Tips: आज के ज़माने में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ गया है।ऑफिस हो या कॉलेज सारा कामकाज ऑनलाइन हो गया है।लोग लैपटॉप की मदद से ही सारा ऑनलाइन का काम होता है। वहीं काम होने के बाद लोग घर में भी जमकर फ़ोन का इस्तेमाल करते है। ऑफिस से घर जाते ही अपने फ़ोन में रील्स देखते है और साथ ही फिल्म देखने से लेकर हर चीज स्मार्टफोन से करते  है।  बहुत ज्यादा देर तक फ़ोन देखने से आखो पर ज्यादा जोर पड़ता है। वहीं कुछ लोगों को फ़ोन को पास से देखने की आदत होती है। जो बेहद खतनाक साबित हो सकती है।  इससे बचने के लिए आईफोन एक नया फीचर लेकर आया है।  आइए जानते है ....

ऐसे काम करता है ये फीचर (iPhone Tips)

आईफोन के इस फीचर को Screen Distance के नाम से जाना चाहता है। यह फीचर स्क्रीन और आखों की दुरी को बरक़रार रखता है।मतलब अगर आप पास से फ़ोन को देखते है तो स्क्रीन अपने आप लॉक हो जाएगी। वहीं जब फ़ोन को दूर करेंगे तो फ़ोन को डिसेबल दुबारा ऑन हो जाएगा।  

कैसे ऑन करें इस फीचर को (iPhone Tips)

  1. सबसे पहले आपको आईफोन के सेटिंग मे जाना होगा। 
  2. फिर यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे
  3. इस ऑप्शन में से स्क्रीन टाइम ऑप्शन पर टेप करना होगा।
  4. फिर इसके बाद एक नया पेज खुलेगा , जहां आपको स्क्रीन डिस्टेंस ऑप्शन पर टेप करना होगा। 
  5. फिर इसके बाद स्क्रीन डिस्टेंस ऑप्शन को इनेबल करना होगा। 
  6. तरह से आपका Screen Distance फीचर ऑन हो जाएगा।  
Advertisement

Related articles

Advertisement