Advertisement

ITR Refund Scam: ITR भरने के चक्कर में कहीं हो न जाए स्कैम, जानें कैसे बना रहे है स्कैमर्स अपना शिकार

ITR Refund Scam: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। आज से नया महीना शुरू हो गया है। तो कई लोगो के पास अब तक रिटर्न पहुंच गया होगा।साइबर ठग ऐसे ही लोगो को अपना शिकार बना रहे है।
ITR Refund Scam: ITR भरने के चक्कर में कहीं हो न जाए स्कैम, जानें कैसे बना रहे है स्कैमर्स अपना शिकार
Photo by:  Goggle

ITR Refund Scam: आज कल स्कैमर ने अपना कब्ज़ा हर जगह बना रखा है। स्कैमर्स धोखाधड़ी में कोई न कोई जुगाड़ कर ही लेता है।स्कैमर्स अब इनकम टैक्स रिटर्न के जरिए लोगो को अपना शिकार बना रहा है।वही इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। आज से नया महीना शुरू हो गया है। तो कई लोगो के पास अब तक रिटर्न पहुंच गया होगा।साइबर ठग ऐसे ही लोगो को अपना शिकार बना रहे है। लोगो को ITR के नाम पर फ़र्ज़ी मैसेज भेजे जा रहे है। जिनसे उनको अकाउंट वेरिफाई करने के लिए कहा जाता है।आइए जानते है .....

ITR स्कैम में होता क्या है?

वही आपको बता दें, स्कैमर्स उन लोगो को अपना शिकार बनाते है जिनका अभी तक रिटर्न नहीं आया है। स्कैमर्स उनको ITR के नाम पर फ़र्ज़ी मैसेज भेजते है। जिसमे उनसे जल्द ही रिफंड का अमाउंट को  अकाउंट में क्रेडिट होने की बात की जा रही है।  और फिर उनसे अकाउंट वेरिफाई करने के लिए कहा जाता है।  फिर इसके आलावा मैसेज में एक लिंक दिया जाता है जिसको आपको क्लिक करना होता है।फिर वही इसके बाद आपके जरुरी इनफार्मेशन हैकर के पास पहुंच जाते है। इससे आपको काफी नुकसान पहुंच सकता है।वही आपको बता दें , ITR विभाग कभी आपको मैसेज नहीं भेजता है।  विभाग की तरफ से आपके पास कितना रिफंड अमाउंट आ रहा है सिर्फ इसका मैसेज आता है।वही ध्यान रखे की आप किसी भी मैसेज पर यकीन न करें और न ही किसी लिंक पर क्लिक करें। 

कैसे बचें ऐसे स्कैम से    

  1. हमेशा आयकर विभाग की आधारिक वेबसाइट पर जाकर रिफंड स्टेटस की जांच करें। 
  2. पैन नंबर, आधार नंबर , बैंक डिटेल्स या फिर दूसरी स्वदेशनशील जानाकरी किसी के साथ भी शेयर न करें। 
  3. आयकर विभाग के अकाउंट के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल करें। 
  4. वही अगर आपके पास ऐसा कुछ मैसेज आता है तो या फिर आपके साथ कोई स्कैम होता है तो तुरंत इसकी शिकायत साइबर पुलिस को करें या फिर 1930 डायल कर इस नंबर पर शिकायत दर्ज करें। 
Advertisement

Related articles

Advertisement