Advertisement

Jio Phone Calls AI Feature: जियो के इस नए फीचर से कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसलेशन करना होगा बेहद आसान, जानिए कैसे

Jio Phone Calls AI Feature: ये सर्विस फ़ोन कॉल के लिए एआई सर्विस ऑफर करती है। इसमें रिकॉर्डिंग, ट्रांस्क्रिएशन और ट्रांसलेक्शन जैसी सर्विस दिए गए है। वहीं इस सर्विस के तहत आपके कॉल को टेक्स्ट में ट्रांसलेट किया जाता है।
Jio Phone Calls AI Feature: जियो के इस नए फीचर से कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसलेशन करना होगा बेहद आसान, जानिए कैसे
Photo by:  Google

Jio Phone Calls AI Feature: जियो अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नए ऑफर लाता रहता है। हाल ही में जियो ने अपने एक सर्विस के बारे में जानकारी दी है।  इस सर्विस का नाम है 'जियो फ़ोन कॉल एआई'।ये सर्विस फ़ोन कॉल के लिए एआई सर्विस ऑफर करती है। इसमें रिकॉर्डिंग, ट्रांस्क्रिएशन और ट्रांसलेक्शन जैसी सर्विस दिए गए है। वहीं इस सर्विस के तहत आपके कॉल को टेक्स्ट में ट्रांसलेट किया जाता है। और इसके साथ ही कॉलिंग समराइज करना भी आसान हो जाएगा। आइए जानते है इसके बारे में ....

ऐसे काम करता है ये फीचर (Jio Phone Calls AI Feature)

सबसे पहले आपको जियो फ़ोन कॉल एआई नंबर 1800 -732 -673  को अपनी लिस्ट में जोड़ना होगा, जैसे आप किसी अन्य कॉल का एड करते है। वहीं इसके कनेक्ट होने के बाद एक वेलकम मैसेज बजेगा , जो एआई हेल्थ की जानकारी देगा।

फॉलो करना होगा ये स्टेप्स (Jio Phone Calls AI Feature)

इसके बाद बातचीत को रिकॉर्ड और ट्रान्स्क्राइब करने के लिए आपको #1 दबाने को कहा जाएगा। फिर इसके बाद आपकी रियल टाइम की कॉलिंग को टेक्स्ट में ट्रांसफर करना शुरू कर देगा। ये फीचर ये भी सुनिक्षित करेगा की आपकी कॉल को रिकॉर्ड कर रहा है। 

जियो क्लाउड में स्टोर होगा डाटा (Jio Phone Calls AI Feature)

आपकी कॉल समाप्त होने के बाद सभी रिकॉर्डिंग , ट्रांसक्रिप्शन , सारांश और अनुवाद जियो क्लाउड में स्टोर हो जाएगा।  फिर इसके बाद आप किसी भी समय इन फाइल्स को एक्सेस कर पाएंगे।  वहीं जियो की ये सर्विस कब तक मिलेगी अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।  हालांकि दावा किया जा है की दिवाली ततक इसकी सर्विस आ जाएगी। 

कई भाषाओं में हो सकता है अनुवाद (Jio Phone Calls AI Feature)

वहीं आपको बता दें, इस फीचर की बात करें तो इस फीचर को कई भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है , इसमें  रियल टाइम  ट्रांसलेशन की सुविधा मिलेगी।  

रियल टाइम ट्रांस्क्रिएशन की मिलेगी सुविधा (Jio Phone Calls AI Feature)

इस फीचर के तहत आपके फ़ोन कॉल को रियल टाइम ट्रांस्क्रिएशन में बदला जा सकेगा। इससे यूजर्स बिना बातचीत के विवरण को दोहरा सकता है ।  

Advertisement

Related articles

Advertisement