Advertisement

Jio Plans: जियो ने पेश किया शानदार ऑफर, सिर्फ इतने पैसे में पाएं 13 ओटीटी ऐप

Jio Plans: इस प्लान में कई सारे बेनिफिट्स दिए गए है जो यूजर को काफी पसंद आ सकता है। वहीं इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसकी कीमत भी है बेहद कम।
Jio Plans: जियो ने पेश किया शानदार ऑफर, सिर्फ इतने पैसे में पाएं 13 ओटीटी ऐप
Photo by:  google

Jio Plans: जियो ने अपने यूज़र के लिए पेश किया है खास ऑफर। इस प्लान में अपने यूजर को 13 ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं इसके साथ ही यूजर को 2 GB डेली डाटा दें रही है। इसके आलावा इस प्लान में कई सारे बेनिफिट्स दिए गए है जो यूजर को काफी पसंद आ सकता है। वहीं इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसकी कीमत भी है बेहद कम। आइए जानते है क्या है खास इस जियो प्लान्स में ....

जियो का नया प्लान (Jio PLans)

जियो ने इस प्लान की कीमत 448 रुपये रखी है।जिसमे यूजर को 28 दिन तक रोजाना 2 जब के डाटा का ऑफर मिलता है। वहीं इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलती है। साथ ही 28 दिनों तक रोजाना मुफ्त इंटरनेट का लाभ भी मिलता है। और 28  दिनों तक फ्री SMS की भी लाभ मिलेगा। प्लान में  यूजर को ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ JioTV का आनद लें सकेंगे। 

ये ओटीटी ऐप मिलेंगे फ्री 

जियो के इस नए प्लान में ग्राहकों को SonyLiv ,JioCinema ,ZEE 5 ,Liogate Play ,SunNxt ,Discovery + जैसे ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। वहीं इतना ही नहीं यूजर को इस प्लान में जियो क्लाउड की भी सुविधा मिलेगी। 

ये है इंटरनेट डाटा 

आपकी जानकारी के लिए बता दें , जियो के इस 448 वाले प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर को डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाएगा। इसमें अनलिमिटेड 5 GB इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। 28 दिनों के वैलिडिटी के हिसाब से ये एक महंगा प्लान माना जा रहा है। लेकिन अगर आप ओटीटी के शौकीन है तो यह प्लान आपके लिए एक बेस्ट प्लान साबित हो सकता है।   

Advertisement
Advertisement