Jio Recharge Plans: जियो के सबसे सस्ते प्लान को करें रिचार्ज, खत्म हो जाएंगी 1 महीने की टेंशन

Jio Recharge Plans: हाल ही में कुछ महीने पहले भारत के तीन बड़े टेलीकॉम कंपनी ने अपने-अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों के बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इन तीन कंपनी में रिलायंस जियो ,भारतीय एयरटेल और वोडाफ़ोन आईडिया का नाम शामिल है।इन तीनों कंपनी में अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों की तरफ से बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ने के बाद बहुत सारे यूजर्स को आजतक ये नहीं पता है की इन कंपनिया के सबसे सस्ते प्लान कितने रूपये के है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे की जियो के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान कितने रुपये की है, जो रेट बढ़ाने के बाद से ही अभी इनएक्टिव है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .......
189 का प्लान है बेहतरीन (Jio Recharge Plans)
यह प्लान पहले 155 रुपये का था ,लेकिन अब इसकी कीमत 189 कीमत हो गई है। इस प्लान से मिलनी वाली ये है सुविधाएं । इसके साथ मिलता है देता - 2GB कुल डाटा ,वौइस् कालिंग - अनलिमिटेड वौइस् कॉल्स ,एसएमएस - अनलिमिटेड एसएमएस , वैधता - 28 दिन। यह प्लान उन यूजर्स के लिए उपर्युक्त है जिन्हे कम डेटा की आवश्यकता होती है। लेकिन वे अनलिमिटेड कालिंग और एसएमएस का लाभ उठाना चाहते है।
249 का प्लान है जबरदस्त (Jio Recharge Plans)
यह प्लान पहले कीमत 209 का था , लेकिन अब इसकी कीमत 249 हो गई है। इस प्लान में मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है। डेटा - 1 GB प्रति दिन , वौइस् कालिंग : अनलिमिटेड वौइस् कालिंग ,एसएमएस -अनलिमिटेड एसएमएस ,वैधता - 28 दिन , यह प्लान उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जिन्हे डेली करीब 1 जीबी डाटा की जरूरत होती है, और वे अनलिमिटेड कालिंग और एसएमएस का लाभ उठाना चाहते है।
299 वाला प्लान है फायदेमंद (Jio Recharge Plans)
यह प्लान पहले 239 का था ,लेकिन अब इसकी कीमत 299 हो गई है। इस प्लान में मिलने वाली सारी सुविधाएं इस प्रकार है : डेटा 15 GB प्रति दिन, वौइस् कालिंग - अनलिमिटेड वौइस् कॉल्स ,एसएमएस - अनलिमिटेड एसएमएस ,वैधता - 28 दिन ,यह प्लान उन यूजर्स के लिए यपयुक्त है जिन्हे डेली ज्यादा डेटा यानि करीब 15 जीबी तक डाटा की जरूरत है, और वे अनलिमिटेड डाटा कालिंग और एसएमएस का फायदा उठाना चाहते है। ये तीनों इन वक्त जियो के तीन सबसे कम रिचार्ज प्लान है , जिसकी वैधता 28 दिनों की है। आगरा आप अपने फ़ोन के लिए 28 दिनों की वैधता वाला सबसे सस्ता जियो प्लान ढूंढ रहे तो आपको कम से कम 189 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान तो खरीदना होगा। इससे कम कीमत में अब जियो का कोई भी मासिक प्लान नहीं है।