Advertisement

Jio Tag Air: रिलायंस की इस गैजेट से ढूंढे खोया हुआ सामान, कीमत सिर्फ इतनी

Jio Tag Air:अगर आपकी कोई खास चीज गुम हो जाती है तो आप इस गैजेट की मदद से ढूंढ लेंगे।वही जिओटैग की खास बात ये है की ये एप्पल के एयर टैग से सस्ता है।
Jio Tag Air: रिलायंस की इस गैजेट से ढूंढे खोया हुआ सामान, कीमत सिर्फ इतनी
Photo by:  Amazon

Jio Tag Air: रिलायंस जिओ ने अपना एक और गैजेट मार्किट में निकाला है। जिओ ने एसेट ट्रैकर JioTag Air लांच कर दिया है। वहीं रिलायंस जिओ इस बात का दवा कर रहा है की इस गैजेट की मदद से यूज़र अपनी कीमती चीजों पर नजर रख सकता है।  अगर आपकी कोई खास चीज गुम हो जाती है तो आप इस गैजेट की मदद से ढूंढ लेंगे।वही जिओटैग की खास बात ये है की ये एप्पल के एयर टैग से सस्ता है।  इसके साथ आप अमेज़न के सस्ते ऑफर में इसे खरीद का इस्तेमाल कर सकते है।आइये जाने कितने रूपये में ले सकते है इस शानदार गैजेट को .....

जिओ टैग में ये है खास फीचर (Jio Tag Air)

एप्पल यूज़र जिओटैग एयर का इस्तेमाल iPad ,iPhone  और Mac में Apple Find My App के जरिये  कर सकता है। वही जो लोग एप्पल यूज़र नहीं है वो लोग गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से JioThing  ऐप को इनस्टॉल कर सकता है। जिओटैग एयर में 90 -120 db तक का साउंड मिलता है।  जिससे यूज़र को कोई खोई हुई चीज जल्दी मिल जाएं। इसके अलावा जिओटैग एयर इस बात का ध्यान रखता है की आपका कोई कीमती सामान पीछे न छूट जाएं। आप अगर उस सामान को बिना लिए बाहर जायेगे तो डिवाइस आपको डिसकनेक्शन अलर्ट देता है।  अगर यूज़र Apple  Find My App  ऐप के जरिये जिओ टैग एयर का इस्तेमाल करता है। तो उसको काफी फायदा मिलेगा। 

ये है इस गैजेट की कीमत (Jio Tag Air)

ये गैजेट अमेज़न की वेबसाइट पर पर 1499 रूपये की कीमत में मिलर है है। वही एप्पल का एयर टैग 2889  रूपये में मिल रहा है। जिओ एयर टैग के साथ आपको एक्स्ट्रा बैटरी और लेअनयार्ड भी मिलेगा । रिलायंस ने ये भी दवा किया है इसकी बाटरी को बिना बदले आप 2  साल तक चला सकते है।  ये आपको तीन रंगो में मिलेग ग्रे, ब्लू और रेड कलर में उपलब्ध है।  

 

Advertisement

Related articles

Advertisement