Advertisement

जियो यूजर्स के हुई मौज, अनलिमिटेड डाटा के साथ मिल रहे है और भी कई अन्य फायदे

Jio Recharge:रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरयंस देने के लिए लगतार नए प्लान और अपडेट पर काम करती रहती हैं। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन मुकेश अम्बानी इसके जरिए भारत में टेलीकॉम परिद्रश्य को और बेहतर बनाने पर लगतार काम करती है।
जियो यूजर्स के हुई मौज, अनलिमिटेड डाटा के साथ मिल रहे है और भी कई अन्य फायदे
Photo by:  Google

Jio Recharge: भारत में कुछ दिनी पहले सभी टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज की कीमत को काफी बढ़ा दिया था। जैसे ही यूजर्स इन बढे दाम देख अपना सिम कन्वर्ट करवाने लगे तो वैसे ही अधिकतर टेलीकॉम कंपनी ने अपने चार्ज की कीमतों पर पूर्म विराम लगा दिया।  हाल ही मे एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनी ने अपने रिचार्ज के कीमतों को काफी बढ़ा दिया था , जैसे ही कई लाख यूजर्स घटने लगे तो उन्होंने बढ़ोतरी पर काबू पाया। वही भारत देश में प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी में गिनी जाने वाली कंपनी रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरयंस देने के लिए लगतार नए प्लान और अपडेट पर काम करती रहती हैं।  इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन मुकेश अम्बानी इसके जरिए भारत में टेलीकॉम परिद्रश्य को और बेहतर बनाने पर लगतार काम करती है।  इसके तहत कंपनी कई ऐसे प्लान्स देती है , जिससे यूजर के कम पैसे में ज्यादा बेनिफिट्स मिलते है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...

ओटीटी बढ़ती की मांग 

जैसे की हम जानते है आजकल ओटीटी का चलन काफी बढ़ता जा रहा है, ऐसे में जियो अलग अलग यूजर्स के जरूरतों के हिसाब से अलग अलग प्लान्स लाता है। इनमे कुछ प्लान्स ऐसे  भी है , जिसके साथ आपको जियो सिनेमा और सोनी लिव जैसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।  हम जियो के 1049 वाले प्लान की बात कर रहे है।  इसमें आपको अनलिमिटेड काल , 5G डाटा और सोनी लिव और Zee 5 के साथ कई सुब्स्क्रिब्शन मिलता है।  

क्यों बेहतर है ये प्लान्स 

बात दे, इस प्लान के साथ आपको 84  दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2 GB डाटा, अनलिमिटेड वौइस् कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलते है।  इसके साथ ही आपको इस प्लान के साथ कई ओटीटी प्लान का लाभ उठा सकते है। इस प्लान के साथ आपको इसमें jiocinema और JioCloud के सब्सक्रिप्शन के साथ साथ Jiotv , Sony LIV और Zee 5 का एक्सेस मिलता है।  बात दे , अगर आप SonyLiv का प्रेमियम मंथली प्लान लेते है तो इसकी कीमत 299 रूपये है।  वही Zee 5 के बेसिक 3 महीने के प्लान की कीमत 199 रूपये है।  जिसे आप केवल फ़ोन पर ही चला सकते है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement