Advertisement

व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक डाउन होने पर मेटा ने दी प्रतिक्रिया, कहा - 'हम माफ़ी मांगना चाहते है की यूजर्स को परेशानी का सामना न करना पड़े'

Social App Down: कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे रहे है।हमने भी ये चेक करने के लिए ChatGPT पर विजिट किया तो पता चला की ये भी डाउन हुई। वेबसाइट पर ChaptGPT इस cureently unavailable का मैसेज शो हो रहा है।
व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक डाउन होने पर मेटा ने दी प्रतिक्रिया, कहा - 'हम माफ़ी मांगना चाहते है की यूजर्स को परेशानी का सामना न करना पड़े'
Photo by:  Google

Social App Down: व्हाट्सप्प , मेटा एप्प्लिकशन ,फेसबुक , इंस्टाग्राम ,थ्रेड्स के बड़े पैमाने पर आउटऐज का समाना करने के कुछ घंटो बाद , गुरूवार को हजारो लोगो के लिए चैट जीपीडी भी डाउन हो गया है।  कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे रहे है।हमने भी ये चेक करने के लिए ChatGPT पर विजिट किया तो पता चला की ये भी डाउन हुई।  वेबसाइट पर ChaptGPT इस cureently unavailable का मैसेज शो हो रहा है।इन्ही सब को देखते हुए मेटा ने प्रतिक्रिया दी है।  मेटा ने अपने ब्यान में कहा है की हम माफ़ी मांगना चाहते है की यूजर्स इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

हम इस दिक्कत को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे है। दरअसल करीब रात 11 बजे से यूजर्स को इन एप पर मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी हो गयी है।  ये समस्या अचानक से शुरू हुई जिसने दुनिया भर के करोड़ लोगो को प्रभावित किया।  इसी के साथ अभी भी कुछ लोगो का व्हाट्सअप सही तरीके से नहीं चल रहा है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

मेटा ने अपने ब्यान में क्या कहा ? 

मेटा ने एक ब्यान जारी कर कहा है की कई यूजर्स को हमारा ऐप यूज करने में परेशानी का समाना करना पद रहा है , हर समस्या का समाधान करने में जुटे हुए है। वही इसके साथ ही उन्होंने कहा ही की जल्द की अनुमान हम इसे ठीक कर लेंगे। आपको हुई परेशानी से हमें खेद है। 

लोगो ने एक्स पर की शिकायत 

वही आपको बता दे, रात करीब 11 बजे तक मेटा सर्वर डाउन होने से व्हाट्सप्प , इंस्टाग्राम और फेसबुक ने काम करना बंद कर दिया था।  इसके साथ ही एक्स यूजर्स ने तरह तरह की प्रतिक्रिया दी है।  इसके बाद य एक्स पर ट्रेंड करने लगा। अन्य देशो के लोगो ने भी रिपोर्ट सिर्फ भारत ही नहीं , बल्कि दुनिया के अन्य देशो में भी सोशल मीडिया प्लॅटफॉम्स के डाउन होने की कहबर आयी है।  यह समस्या डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर थी।  

Advertisement

Related articles

Advertisement