Advertisement

Mini Portable AC: धड़ल्ले से बिक रहा 400 रुपये का छोटा सा AC! मिनटों में कमरा कर देता है कूल

Mini Portable AC: बहुत से लोग AC खरीदना चाहते है पर उनका बजट इतना नहीं होता की वो अपना ये सपना पूरा कर सके।
Mini Portable AC: धड़ल्ले से बिक रहा 400 रुपये का छोटा सा AC! मिनटों में कमरा कर देता है कूल
Mini Portable AC: तपती धूप में काम के लिए बाहर निकलना काफी परेशान करता है। इस मौसम में काम तो नहीं रोका जा सकता है लेकिन चिलचिलाती गर्मी से बचा जरूर जा सकता है।बहुत से लोग AC खरीदना चाहते है पर उनका बजट इतना नहीं होता की वो अपना ये सपना पूरा कर सके। लेकिन इस बार आप अपना ये सपना भी पूरा कर सकते है और वो भी महज ₹400 (Mini Portable AC) में ....

जी हाँ इस बार मार्केट में नया मिनी पोर्टेबल एसी (Portable AC) आया है। जो की मार्केट में अन्य एयर कंडीशनरों के मुकाबले काफी छोटा बताया जा रहा है। इस MINI Portable AC की सबसे ख़ास बात है की इसकी कीमत बहुत कम है। आइये जाने सबसे सस्ते MINI Portable AC के बारें में विस्तृत जानकारी

MINI Portable AC बेहतरीन विकल्प


यदि आप अकेले है और अपना काम घर से (Work From Home) ही करते है, तो ऐसे में पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस आपके लिए बेहतर ऑप्शन होगा। आप भी कोई ऐसा डिवाइस खरीदने की सोच रहे है जो सस्ता भी हो और आपकी जरूरत को भी पूरा कर सके तो “मिनी पोर्टेबल एसी” आपके लिए सही रहेगा। इस डिवाइस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते है ।

कितनी है मिनी पोर्टेबल एसी की कीमत


मिनी पोर्टेबल AC की कीमत 400 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक है। जो आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आसानी से मिल जाएगा।

कैसे करता है मिनी पोर्टेबल एसी काम


इस मिनी एयर कंडीशनर को चलाने के लिए ड्राई आइस (DRY ICE) या पानी की जरूरत होगी। जिससे आपको कूलिंग मिलेगी। इस डिवाइस के इस्तेमाल में बिजली की खपत भी बहुत कम है। टेबल पर काम करने वाले लोगों के लिए ये एक बेहतरीन डिवाइस है।

Advertisement

Related articles

Advertisement