Advertisement

Mobile Number Tips: अगर बंद हो गया है आपका सिम तो चुटकियों में ऐसे करें एक्टिव

Mobile Number Tips: मोबाइल नंबर को चलने के लिए उसमे रिचार्ज करवाना है जरुरी। वहीं अगर आप बहुत दिनों तक कोई मोबाइल नंबर इस्तेमाल नहीं करते तो वो नंबर अपने आप बंद हो जाता है।अगर वो बंद नहीं होगा तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
Mobile Number Tips: अगर बंद हो गया है आपका सिम तो चुटकियों में ऐसे करें एक्टिव
Photo by:  Goggle

Mobile Number Tips: आज के समय में लोग दूर बैठे लोगो से फ़ोन पर ही बात कर लेते है।अब लगभग हर दूसरे व्यक्ति फ़ोन का इस्तेमाल करते है।  सबके पास अपना अलग-अलग फ़ोन नंबर होता है।बहुत सारी टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाती है।मोबाइल नंबर को चलने के लिए उसमे रिचार्ज करवाना है जरुरी। वहीं अगर आप बहुत दिनों तक कोई मोबाइल नंबर इस्तेमाल नहीं करते तो वो नंबर अपने आप बंद हो जाता है।अगर वो बंद नहीं होगा तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है। आइए जाने सालो बंद मोबाइल नंबर क्या हो सकता है चालू ? 

इतने दिन बाद नंबर हो जाता है अलॉट 

आपको बता दें, अगर आपका नंबर 3 महीने या उससे ज्यादा दिनों से बंद है तो फिर आप अपना फ़ोन नंबर खो सकते है।  टेलीकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया TRAI के नियमो के अनुसार, अगर आपका नंबर 3 महीने से बंद है तो तो कंपनी इस नंबर को किसी और व्यक्ति को अलॉट कर दिया जाता है।  आपके नंबर को बंद हुए अगर 1  साल हो गया है तो आप उस नंबर को वापस पाना तो भूल ही जाइए। वो तब तक तो वो नंबर किसी और को अलॉट कर चुके होंगे और दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा होगा।  

कुछ कुछ समय बाद फ़ोन नंबर को करते रहे इस्तेमाल 

अगर आप चाहते है की आपका फ़ोन न बंद हो तो आप बीच बीच में इस्तेमाल करते रहना चाहिए।  ध्यान रहे है की फ़ोन नंबर पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल आती जाती रहे।  नॉन एक्टिव नंबर पर TRAI सिम को बंद कर देती है या फिर किसी को अलॉट कर देती है।  

कैसे करें बंद सिम को चालू 

लगातार 90 दिनों तक नंबर को चालू न रखे तो उसे डिएक्टिव कर दिया जाता है। उसके बाद भी आपको कुछ टेलीकॉम कंपनी 7 दिन तक और कुछ कंपनिया 15 दिन ग्रेस पीरियड देती है।यानी आप दोबारा डॉक्यूमेंट जमा कर सिम को चालू करवा सकते है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement