Mobile Tips: अगर कोई बार बार कर रहा है फ़ोन करके डिस्टर्ब, तो इस सेटिंग से कर लें समस्या का हल
Mobile Tips: कभी कभी ऐसा होता है की आप कुछ लोगो का फ़ोन देख के भी नहीं उठाना चाहते लेकिन वो बार बार फ़ोन करके डिस्टर्ब करते रहते है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Photo by: Goggle
Mobile Tips: अधिकतर ऐसा होता है की आप कहीं फसें हो और न ही फ़ोन अटेंड करना चाहते है। कई बार ऐसी परेशानी आती है की न तो आप फ़ोन डिसकनेक्ट का सकते है और न ही काम बंद कर सकते है। कभी कभी ऐसा होता है की आप कुछ लोगो का फ़ोन देख के भी नहीं उठाना चाहते लेकिन वो बार बार फ़ोन करके डिस्टर्ब करते रहते है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे फ़ोन चालू होते हुए भी आपका फ़ोन स्विच ऑफ बातयेगा। आइए जानते है..
ऐसे करें फ़ोन में सेटिंग्स
- सबसे पहले अपने कॉल्स सेक्शन में जाएं। फिर यहाँ पर सप्लीमेंटरी सर्विस पर क्लिक करें। यहां ध्यान देने की जरूरत है क्योकि ऑप्शन अलग अलग हो सकते है।
- फिर इसके बाद आपको यहां कॉल वेटिंग का ऑप्शन शो होगा। कॉल वेटिंग का ऑप्शन कई फ़ोन में इनेबल सेटिंग होते है। ऐसे में कॉल वेटिंग का ऑप्शन डिसएबल कर दें।
- इसके बाद ही पर दिए गए कॉल फॉर्वडिंग के विकल्प पर जाएं। फिर यहां कॉल फॉर्वडिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही दो और विकल्प नजर आएगा। पहला वॉइस कॉल और दूसरा वॉइस कॉल।फिर आप वॉइस कॉल के ऑप्शन पर क्लिक आकर।
- फिर इसके बाद यहां आपको चार और ऑप्शन दिखेंगे। इनमे से फॉरवर्ड वेन बीजी के ऑप्शन पर जाएं। फॉरवर्ड वेन बीजी वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको वो नंबर डालना होगा , जिस पर कॉल फॉरवर्ड होगी। यहां इस बात का ध्यान रखे की जिस नंबर को आप डाल रहे है , वो नंबर पहले से बंद हो। फिर इसके बाद नीचे दिए गए इनेबल के विकल्प पर क्लिक कर दें ,इसके बाद जब आपके पास फ़ोन आएगा तो आपका नंबर बंद बताएगा और आप आराम से काम निपटा सकेंगे।