Monsoon Gadgets: इस मानसून लें आए ये शानदार वाटरप्रूफ गेजेस्ट, कीमत सिर्फ इतनी ....
Monsoon Gadgets: भारत में बरसात ने दस्तक दे दी है।देश के अधिकतर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं इस मौसम के जितने फायदे है उतने ही नुक्सान भी है। लेकिन अगर इस दौरान कुछ खास गैजेट को अपनाया जाएं तो काफी हद तक बारिश से आने वाली काफी परेशानी दूर हो सकती है।वहीं अगर खासखर जब बारिश के दौरान कही जाने का प्लान बनता है तो बहुत परेशानी होती है।लेकिन इस मौसम हम आपको कुछ ऐसे गेजेस्ट बताने जा रहे है जो मानसून को बना देगा शानदार...
वाटरप्रूफ स्मार्टफोन केस (Monsoon Gadgets)
वहीं आपको बता दे, अक्सर बारिश में जाने में सबसे ज्यादा खतरा हमारे इलेक्ट्रिक डिवाइस का होता है। बारिश में जाने से स्मार्टफोन के ख़राब होने का खतरा ज्यादा हो जाता है। ऐसे में आपके लिए स्मार्टफोन के वाटरप्रूफ केस सबसे बेहतरीन विकल्प है। इन्हे इस्तेमाल करने से आप अपने फ़ोन को पूरी तरह से सेफ कर सकते है। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करे तो सिर्फ 100 - 200 रूपये में मिल जायेगे।
मिनी फोल्डिंग ट्रेवल अम्ब्रेला (Monsoon Gadgets)
बरसात के मौसम में हर कोई अम्ब्रेला का इस्तेमाल करता है। लेकिन जो कामकाजी महिला होती है ,उनको रोजाना ऑफीस जाना होता है और उनके बैग में इतनी जगह नहीं होती की वो इतने बड़े अम्ब्रेला को होने बैग में फिट कर सके।इसी की देखते हुए मार्किट में छोटू अम्ब्रेला। इसकी कीमत महज 250 रूपये है।
वाटरप्रूफ स्पीकर (Monsoon Gadgets)
बरसात के मौसम में खुले बादल के नीचे पार्टी करने का मजा ही अलग होता है।पार्टी में बिना गाने के पार्टी नहीं होती है। बारिश में नॉमल ब्लूटूथ स्पीकर ख़राब होने का चांस ज्यादा रहता है। ऐसे में मार्किट में आया है वाटरप्रूफ स्पीकर।जिसे आप बारिश में या स्विमिंग पूल में ले जाकर पार्टी कर सकते है। इसकी कीमत सिर्फ 1000 रूपये है।