Monsoon Tips: इस गर्मी में उमस से है परेशान, तो इन तरीकों से करें कमरे को ठंडा
Monsoon Tips: इस बार की गर्मी ने लोगो का जीना हराम कर दिया है। वही गर्मी से बचने के लोग बारिश का इंतज़ार कर रहे है और अब बारिश हुई तो उमस ने फिर से गर्मी का प्रकोप बढ़ा दिया है।उमस की वजह से लोगो को काफी परेशानी होती है। उमस से बचने के लोग ऐसी और कूलर का इस्तेमाल करते है लेकिन उससे भी कुछ काफी असर न हुआ। उमस से इंसान ही नहीं घर में रखे फर्नीचर पे भी खासा असर देखने को मिलता है।नमी के कारण फर्नीचर में फूफंदी लगने लगती है। इस चिपचिपाहट भरी उमस से बचने के लिए आप कुछ कूल गैजेट्स का इस्तेमाल कर सकते है , आइए जाने ...
Dehumidifire को ऐसे करें इस्तेमाल
उमस से बचने के लिए आप इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते है। स्मार्टफीचर से लेस ये डिवाइस वाईफाई से कनेक्ट होकर उमस को छूमंतर करती है। इसकी मदद से आप घर के अंदर के वातावरण को अपने हिसाब से सेट कर सकते है। वही इसके आलावा इस मशीन के फीचर को मॉनिटर के स्तर पर नमी को ठीक कर सकते है।
स्मार्ट पंखे का करें यूज
उमस से बचने के लिए आप नार्मल पंखे की जगह स्मार्ट पंखे का इस्तेमाल कर सकते है। मार्किट में बहुत आसानी से मिल जाते है स्मार्ट पंखे।स्मार्ट पंखे आपको एक अलग लेवल का कूलिंग एक्सपीरयंस देंग। इसमें आपको ऑसिलेशन और कस्टमाइज स्पीड जैसे फीचर मिलेंगे।अगर इन्हे घर में सही जगह पर इनस्टॉल किया जाएं तो घर में नमी को कंट्रोल किया जा सकता है।