Advertisement

Netflix: नेटफ्लिक्स ने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में की बढ़ोतरी, जानें कितना हुआ प्राइस ...

Netflix: बीते कुछ सालों से नेटफ्लिक्स यूज़र की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।नेटफ्लिक्स ने बीते कुछ सालों में कीमते नहीं बढाई है।
Netflix: नेटफ्लिक्स ने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में की बढ़ोतरी, जानें कितना हुआ प्राइस ...
Photo by:  Goggle

Netflix: नेटफ्लिक्स जल्द ही अपने कुछ सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी का प्लान कर रही है। नेटफ्लिक्स की बढ़ती कीमतों से यूज़र्स को लग सकता है बड़ा झटका। बीते कुछ सालों से नेटफ्लिक्स यूज़र की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।नेटफ्लिक्स ने बीते कुछ सालों में कीमते नहीं बढाई है। इसलिए अब नेटफ्लिक्स ने बढ़ोतरी का ऐलान किया है , आइए जानें कितना महंगा हो सकता है प्लान ....

इस महीने से बढ़ सकती है कीमतें

एक रिसर्च फर्म ने दावा किया है की नेटफ्लिक्स तीन वजहों से चौथी तिमाही में या दिसंबर 2024  तक अपने बेस और विज्ञापन वाले प्लान के रेट बढ़ा सकती है। इससे पहले कंपनी ने बेस प्लान की कीमत में 2022  में बढ़ोतरी की थी। 

बेसिक प्लान हो सकते है खत्म 

बात दे , इस प्लान में बढ़ोतरी की संभावना काफी अधिक है। ऐसा इसलिए क्योकि नेटफ्लिक्स ने अक्टूबर 2023  में केवल अपने बेसिक और प्रीमियम प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अब कंपनी बेसिक प्लान को खत्म कर रही है।  वहीं आपको बात दे, बेस कीमतों में बढ़ोतरी अपने प्रति यूज़र औसत में भी इजाफा करना चाहती है। 

ये हो सकती है कीमतें बढ़ने की वजह

एक रिसर्च फर्म जेफरीज ने नेटफ्लिक्स प्लान की कीमतों में संभावित को बढ़ोतरी को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा - नेटफ्लिक्स ने बेस प्लान में आखिरी बार जनवरी की 2022 में कीमती बढ़ोतरी की थी।   

Advertisement

Related articles

Advertisement