Advertisement

अब आपके वाईफाई को नहीं कर पाएगा कोई भी हैक, रहेंगे टेंशन फ्री

WiFi Setting: वाईफाई से ही घर में जितने भी गैजट्स है जैसे लैपटॉप , स्मार्टफोन , टीवी , अमेजन , अलेक्सा और अनगिनित डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हो। डिजिटल युग में Wifi की सेफ्टी का ध्यान रखना जरुरी है क्योकि यदि इसमें लापरवाही बरते है तो आपका डाटा हैक भी हो सकता है।
अब आपके वाईफाई को नहीं कर पाएगा कोई भी हैक, रहेंगे टेंशन फ्री
Photo by:  Google

WiFi Setting: आजकल के ज़माने में इंटरनेट सब की जरूरत बन गयी है।  बिना इंटरनेट के लोग एक पल भी समय व्यतीत करना मुश्किल होगा।अधिकतर सभी के घरो में आज के समय में वाईफाई होता ही होता है।  वाईफाई से ही घर में जितने भी गैजट्स है जैसे लैपटॉप , स्मार्टफोन , टीवी , अमेजन , अलेक्सा और अनगिनित डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हो। डिजिटल युग में Wifi की सेफ्टी का ध्यान रखना जरुरी है क्योकि यदि इसमें लापरवाही बरते है तो आपका डाटा हैक भी हो सकता है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से... 

इन बातों का रखे ख़ासा ध्यान 

कभी भी अपने नेटवर्क और डिफाल्ट नाम और पासवर्ड का इस्तेमाल न करे।नेटवर्क का नाम बदलने के लिए सबसे पहले विंडोज कमांड प्रांप्ट में जाए, यहां ipconfig टाइप करे और फिर इंटरनेट ब्राउज़र में जाकर अपने IP एड्रेस को सर्च करे।  फिर अपने राऊटर के लॉगिन क्रेडिशनल दर्ज करे और वाईफाई सेटिंग खोले और एसएसआईडी और पासवर्ड को बदले। 

जिन लोगो को आप नहीं जानते है उन्हें अपना WIFI क्रेडिशनल न बताये।अगर आपको मज़बूरी में WIFI देना पड़ता है तो आप एक गेस्ट नेटवर्क बन सकते है।  जिससे आपको प्राइमरी WIFI से कनेक्ट डिविसेज की जानकारी तीसरे आदमी को नहीं मिलेगी।  

वाईफाई एन्क्रिएशन को ऑन रखे।  इससे फायदा ये होगा की वायरलेस चैनल्स और डिवाइस के बिच शेयर किया गया डाटा एन्क्रिप्टरेड रहेगा।  

जब आप WiFi का इस्तेमाल नहीं कर रहे है या घर से बाहर जा रहे है तो इसे ऑफ कर दे ,ताकि कोई भी नेटवर्क को एक्सेस न कर पाए। 

अपने Wifi नेटवर्क का फार्मवारे रेगुलर इसकी आधारिक वेबसाइट से डाउनलोड करते रहे।  

ध्यान से करे ये काम 

वही आपको बता दे, इंटरनेट का इस्तेमाल साझदारी और ध्यानपूर्वक करना चाहिए। आपका एक गलत क्लिक आपके डाटा या पैसे की जानकारी दूसरो को दे सकता है।    

Advertisement

Related articles

Advertisement