अब बिना इंटरनेट 5G की रफ़्तार में चलेगी वीडियो, ऐसे करें चुटकियों में काम
YouTube: यूट्यूब का यूज अब सिर्फ इंटरनेट के लिए नहीं हो रहा है। स्टूडेंट्स अपनी पढाई के लिए, खिलाडी अपनी कोचिंग के लिए और कलाकार अपनी कला दिखाने के लिए इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहा है। वही कुछ समय पहले तक यूट्यूब SD कार्ड में वीडियो डाउनलोड करने की परमिशन नहीं देता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब यूट्यूब के वीडियो को मोबाइल के SD कार्ड में डाउनलोड किया जा सकता है। जिसे आप बिना इंटरनेट कनेक्शन भी देख सकेंगे। चुनिंदा देशो में यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए यह सुविधा मौजूद है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
SD कार्ड पर कैसे करे वीडियो डाउनलोड ?
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए वीडियो वाच पेज पाए डाउनलोड बटन दबाना होगा। इस फीचर का उपयोग करने के लिए फ़ोन में SD कार्ड होना जरुरी है। SD कार्ड का यूट्यूब वीडियो डाउनलोड के लिए डिफ़ॉल्ट स्टोरेज लोकेशन बनाने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके लिए सबसे पहले अपनी यूट्यूब पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टेप कर सेटिंग्स में जाए और फिर बैकग्राउंड एन्ड डाउनलोड पर क्लिक करे। यहां स यूज SD कार्ड ऑप्शन को इनेबल कर ले।
ऐसा न करने पर आपके फ़ोन की स्टोरेज होगी फुल
अगर SD कार्ड का ऑप्शन को इनेबल नहीं किया तो वीडियो फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज पर स्टोर होगा। यूट्यूब इंटरनल स्टोरेज से वीडियो को SD कार्ड पर ट्रांफर नहीं करने देता है , लेकिन इसका भी एक तरीका है। इसके लिए सबसे पहले इंटरनल स्टोरेज पर डाउनलोड वीडियो को डिलीट करना पड़ेगा।इसके बाद सेटिंग में जाकर वीडियो स्टोरेज लोकेशन को चेंज कर दे , और वीडियो को दोबारा डाउनलोड कर ले। अब ये वीडियो की फ़ोन इंटरनल स्टोरेज न लेकर SD कार्ड पर स्टोर हो जायेगा।डाउनलोड करते समय यह ध्यान जरूर रखे की SD कार्ड में वीडियो डाउनलोड करने के लिए पर्यप्त स्टोरेज होनी चाहिए। अगर ऐसा है हुआ तो वीडियो है हो पाएगी डाउनलोड।