अब व्हाट्सप्प पर भेजी फर्जी फोटो तो लगेगी फटकार, इस फीचर से आसान होगा काम
WhatsApp Features: आज के जामने में पॉपुअर इंस्टेंट मेसेजिंग एप WhatsApp को रोजाना करोड़ो लोग इस्तेमाल करते है। यह अपने दोस्तों और परिवार के साथ कनेक्ट होने का मजेदार तरीका है।कंपनी भी यूजर्स के लिए समय समय पर नए अपडेट लेकर आती रहती है। लेकिन कुछ लोग इस एप का इस्तेमाल गलत जानकारी और फेक तस्वीरें शेयर करने के लिए करते है। वहीं कुछ लोगों को जाल में फसाकर ठगी भी कर लेते है। इसी समस्या से निपटने के लिए whatsapp का एक फीचर आने को तैयार है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से.......
व्हाट्सप्प ला रहा है मेजदार फीचर (WhatsApp Features)
व्हाट्सप्प के इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी तस्वीर की सच्चाई आसानी से जान सकेगे। इसका मतलब है की व्हाट्सअप छोड़े ही पता लगा सकेगे की कोई तस्वीर असली है या नकली है। दरअसल ,व्हाट्सअप के एंड्राइड बीटा वर्ज़न में ही हाल ही में Search on Web का नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स Goggle Lens का इस्तेमाल करके किसी भी तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च कर सकते है।ऐसे में यूजर्स को तस्वीर पर क्लिक करना होगा और फिर दाय कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा। इससे यूजर्स को ब्राउज़र खोलने या Goggle Lens एप चलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस दिन आएगा ये फीचर (WhatsApp Features)
व्हाट्सप्प का ये फीचर बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होने पर थोड़ा समय लग सकता है । हाल ही में एप पर दो नए फीचर भी लांच किये है। पहला फीचर यूजर्स को व्हाट्सप्प में ही कांटेक्ट सेव करने की सुविधा देता है। वहीं दूसरे फीचर में इंस्टाग्राम स्टोरेज की तरह स्टेट्स में लोगों को मेंशन करने की सुविधा मिलती है।