Advertisement

अब किसी भी चैनल से जुड़ने के लिए नहीं करनी पड़ेगी कोई मशक्कत, QR कोड को जरिए ऐसे करें फॉलो

WhatsApp Feature: अभी तक यूजर्स को चैनल फॉलो करने के लिए उसे सर्च करना पड़ता था या फिर लिंक पर क्लिक करना पड़ता था। वही अब नए फीचर की मदद से QR कोड से चैनल को सर्च किया जा सकेगा।
अब किसी भी चैनल से जुड़ने के लिए नहीं करनी पड़ेगी कोई मशक्कत, QR कोड को जरिए ऐसे करें फॉलो
Photo by:  Google

WhatsApp Feature: व्हाट्सप्प समय समय पर यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। इसी बीच इंस्टेंट मेसेजिंग एप ने WhatsApp Channel के लिए एक नया फीचर जोड़ा है।  इसके तहत अब किसी भी चैनल को QR कॉर्ड की मदद से फॉलो या व्यू किया जाता है।  अभी तक यूजर्स को चैनल फॉलो करने के लिए उसे सर्च करना पड़ता था या फिर लिंक पर क्लिक करना पड़ता था।  वही अब नए फीचर की मदद से QR कोड से चैनल को सर्च किया जा सकेगा।  ये फीचर अभी चुनिंदा लोगों के लिए ही आयी है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...

कैसे होगा इस्तेमाल 

वही आपको बता दे, Whatsapp Channel पर QR कोड फीचर अभी एंड्राइड के चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है।  Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक , गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Whastapp Beta for Android अपडेट से पता चला है की मेटा के स्वामित्व whatsapp चैनल के लिए QR Code फीचर रोल आउट कर रहा है।  

व्हाट्सप्प से जुड़ने में होगी आसानी 

QR कोड की मदद से किसी भी वाट्सअप चैनल से जुड़ने में होगी आसानी।  इसके लिए यूजर्स को QR कोड को करना होगा स्कैन।वही अगर आप चैनल का कॉर्ड करना चाहते है किसी के साथ शेयर तो फ़ोन कमरे से किसी के साथ भी कर सकते है ज्वाइन।  वही इसके साथ ही आप इसके चैनल की एक्टिविटी भी देख सकते है।  यह तरीका लिंक शेयर करना या फिर सर्च करके चैनल को फॉलो करने में आसानी होगी।

अभी शुरू नहीं हुआ ये फीचर 

बता दे, फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग के लिए कुछ ही लकी बीटा टेस्टर के लिए रोलआउट किया जा रहा है। वही आने समय में स्टेबल वर्जन के लिए रोलआउट किया जाएगा।  इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।    

Advertisement

Related articles

Advertisement