Online Metro Ticket: अब घर बैठें गूगल मैप से कर पाएंगे टिकट बुक, जानें तरीका
Online Metro Ticket: गूगल मेट्रो ने रेल यात्रियों के लिए एक नयी सुविधा की शुरुआत की है। गूगल मैप्स की इस नयी सुविधा का फायदा उच्ची और चेन्नई मेट्रो यात्री लें पाएंगे। भारत के इन दो शहरो को लोग अब गूगल मैप्स के जरिए भी मेट्रो ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है। यह एक ऐसी सुविधा है , जो यूज़र्स की यात्रा को और भी आसान और सुविधाजनक बना देता है।आइए जानते है क्या है प्रक्रिया......
मेट्रो की टिकट खरीदने का नया तरीका
चेन्नई और कोच्चि के यात्रियों को अभी तक मेट्रो टिकट लेने के लिए मेट्रो स्टेशन पर जाना पड़ता है। लेकिन अब लोग अपनी यात्रा की प्लेनिंग करते ही घर बैठें ऐप की मदद से मेट्रो की टिकट बुक कर सकते हो।यह सुविधा वैसी ही है जैसे मेट्रो की टिकट लेने के लिए पेटीएम ऑफर करता है। कोच्चि और चेन्नई मेट्रो के यात्रियों को पहले बहुत लम्बी लाइन से गुजरना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है अब लोगो को लंबी लाइन से छुटकारा मिल गया है।अब मेट्रो टिकट के लिए लोग घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते है। और अपना समय बचा सकते है। इस सुविधा को शुरू करने के लिए गूगल मैप्स ने अपना नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स और नाममा यात्री ऐप के साथ पार्टनरशिप की है। नंम्मा यात्री ऐप टिकट बुकिंग और पेमेंट का प्रोसेस को पूरा करेगा।
ऐसे करें गूगल मैप से टिकट बुक
- गूगल मैप के टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले गूगल मैप को खोलना होगा।
- फिर उसके बाद अपने गूगल मैप से अपने शहर के मेट्रो का विकल्प चुनना होगा।
- वहीं अब टिकट बुक करने के लिए नया विकल्प चुनना होगा।
- फिर उसके बाद अपनी यात्रा की डिटेल्स जैसे कहा जाना है क्या समय है ये सभी निजी जानकारी भरनी होगी।
- फिर ये सब प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको पेमेंट भरना होगा।
- इतना सब करने के बाद मेट्रो की टिकट बुक हो जाएगी।बिना लाइन के लगे आप मेट्रो से सफर कर सकते है।